
हाइलाइट्स :
- रांची मंडल में आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर चलाया जा रहा अभियान
- हटिया रेलवे स्टेशन पर 111 बोतलें अवैध शराब की बरामदगी
- जब्त शराब की कीमत लगभग 27,400 रुपये
- शशांत कुमार सिंह, हिमांशु राज और आदित्य रामानुजन के पास से मिली शराब
- आरोपियों से पूछताछ के बाद मामला आबकारी विभाग को सौंपा गया
अभियान की जानकारी
रांची मंडल में आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशन में ऑपरेशन सतर्क के तहत शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में हटिया रेलवे स्टेशन पर रविवार को आरपीएफ टीम और रांची फ्लाइंग टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 111 शराब की बोतलें जब्त की हैं।
जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग 27,400 रुपये बताई जा रही है।
आरोपी और उनकी योजना
आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार, यह शराब शशांत कुमार सिंह, हिमांशु राज और आदित्य रामानुजन के पास से बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह शराब हटिया से खरीदी थी और इसे बिहार ले जाने की योजना बना रहे थे।
आरपीएफ ने रविवार को ही गिरफ्तार आरोपियों और जब्त शराब को रांची के आबकारी विभाग को सौंप दिया, ताकि उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सके।
कार्रवाई में शामिल टीम
इस कार्रवाई को सफल बनाने में आरपीएफ के उप निरीक्षक दीपक कुमार, साधना कुमारी, स्टाफ रंजन कुमार सिंह, के.के. पांडे, कर्मचारी हेमंत, प्रदीप और डीके जितरवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
लगातार जारी है तस्करी के खिलाफ अभियान
गौरतलब है कि रांची से बिहार की ओर शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि, आरपीएफ लगातार सघन जांच और कार्रवाई कर रही है, लेकिन तस्करों के हौसले अब भी बुलंद नजर आ रहे हैं।
‘न्यूज़ देखो’ का सवाल — कब थमेगी शराब तस्करी?
बिहार में शराबबंदी के बावजूद रेल मार्ग के जरिये अवैध शराब की तस्करी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। बार-बार कार्रवाई के बावजूद तस्करों का सक्रिय रहना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। अब देखना यह है कि प्रशासन कब और कैसे इस पर सख्ती से रोक लगाएगा। ‘न्यूज़ देखो’ हर कदम पर आपकी खबरों पर नजर बनाए रखेगा और आगे की अपडेट आप तक जरूर पहुंचाएगा।