
हाइलाइट्स :
- गिरिडीह के सरिया कस्तूरबा विद्यालय में पांच छात्राओं की बेरहमी से पिटाई
- वार्डन की मार से एक छात्रा का कंधा फ्रैक्चर, कई को गंभीर चोटें
- मंत्री इरफान अंसारी ने गिरिडीह डीसी को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए
- त्रिस्तरीय जांच दल गठित, रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
छात्राओं पर वार्डन का कहर
गिरिडीह जिले के सरिया कस्तूरबा विद्यालय में वार्डन द्वारा पांच छात्राओं की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। मारपीट में एक छात्रा के कंधे में फ्रैक्चर होने की भी बात कही जा रही है।
मंत्री ने दिए जांच के आदेश
मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री इरफान अंसारी ने गिरिडीह डीसी को दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस पर गिरिडीह डीसी ने बताया कि “SDO बगोदर सरिया, BDO सरिया और BDO बगोदर की त्रिस्तरीय जांच टीम गठित कर रिपोर्ट ली जा रही है। दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और घायल छात्राओं का उपचार कराया जा रहा है।”
होली खेलने पर मिली सजा
कक्षा 9 की छात्राओं ने बताया कि रविवार को 12वीं की छात्राओं ने कहा कि उनकी पढ़ाई और परीक्षा पूरी हो गई है, तो होली खेलकर जश्न मना लेते हैं। इसके बाद छात्राएं हॉस्टल में ही आपस में होली खेलने लगीं। इसी दौरान आवाज सुनकर वार्डन वहां पहुंची और डंडे व हाथ से उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
छात्राओं को गंभीर चोटें
पिटाई में जीरवा कुमारी के घुटने में गंभीर चोट आई और पैर में सूजन हो गई, जबकि रोशनी कुमारी के दाएं हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। एक अन्य छात्रा के कंधे में फ्रैक्चर हो गया है।
‘न्यूज़ देखो’ की नज़र इस मामले पर बनी रहेगी
यह मामला बालिका शिक्षा और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी या नहीं, यह देखने वाली बात होगी। ‘न्यूज़ देखो’ इस खबर पर नजर बनाए रखेगा और आपको हर अपडेट देता रहेगा।