हुसैनाबाद में शराब दुकानों पर मनमानी जारी, प्रिंट रेट से अधिक वसूली को लेकर आक्रोश

हाइलाइट्स :

शराब दुकानों की मनमानी चरम पर

पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र की शराब दुकानों पर ग्राहकों से प्रिंट रेट से अधिक पैसे वसूलने का मामला लगातार सामने आ रहा है। क्वार्टर साइज पैक पर 10 से 20 रुपये, हाफ पैक पर 20 से 40 रुपये और फुल साइज पैक पर 50 से 100 रुपये तक अधिक वसूली की जा रही है।

होली के दिन शनिवार सुबह हुसैनाबाद मुख्यालय स्थित शराब दुकानों पर यह मनमानी अपने चरम पर देखने को मिली, जब 1480 रुपये की शराब के लिए ग्राहकों से 1650 रुपये वसूले गए। ग्राहकों का कहना है कि दुकानदारों द्वारा आंखें दिखाकर धमकी भी दी जाती है, जैसे उन्हें मुफ्त में शराब दी जा रही हो।

प्रशासनिक चुप्पी से दुकानदारों का बढ़ा मनोबल

ग्राहकों के विरोध और शिकायतों के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन और आबकारी विभाग की चुप्पी इस पूरे मामले में साफ दिखाई दे रही है। दुकानदारों को प्रशासन का कोई भय नहीं है, और आए दिन ग्राहकों और दुकानदारों के बीच नोक-झोंक होती रहती है। इससे विभाग की उदासीनता और मिलीभगत के आरोप भी लगने लगे हैं।

भाजपा नेता ने जताई नाराजगी

इस मामले पर भाजपा नेता अजय प्रसाद गुप्ता ने नाराजगी जताते हुए कहा कि,

“बार-बार कहने के बावजूद दुकानदारों के व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया है। आबकारी विभाग के अधिकारी आखिर इस तरह की शिकायतों को नजरअंदाज क्यों कर रहे हैं?”

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा,

“अगर एक सप्ताह के अंदर सुधार नहीं हुआ, तो मैं आबकारी अधीक्षक और पलामू के उपायुक्त से मिलकर लिखित शिकायत करूंगा।

‘न्यूज़ देखो’ : कब थमेगी यह अवैध वसूली?

हुसैनाबाद में शराब दुकानों की मनमानी और प्रशासनिक चुप्पी ने आम नागरिकों को परेशान कर रखा है। सवाल यह है कि आखिर कब तक ग्राहक इस शोषण का शिकार होते रहेंगे? क्या आबकारी विभाग इस पर कड़ी कार्रवाई करेगा या लोगों को यूं ही लूटा जाता रहेगा? ‘न्यूज़ देखो’ इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है और आगे भी आपको अपडेट देता रहेगा।

Exit mobile version