रांची पुलिस की छापेमारी में अवैध पशु तस्करी का भंडाफोड़, 44 भैंसा सहित ट्रक जप्त

#रांची #पशुतस्करी #ओरमांझी #पुलिसएक्शन – गुप्त सूचना पर रांची-रामगढ़ रोड टोल प्लाजा के पास कार्रवाई, ट्रक चालक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

रांची। रांची पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ओरमांझी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांची-रामगढ़ रोड टोल प्लाजा के पास एक ट्रक को रोक कर अवैध पशु परिवहन का भंडाफोड़ किया। यह कार्रवाई 14-15 मई 2025 की रात्रि में की गई, जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक में अवैध रूप से बड़ी संख्या में भैंसा ले जाए जा रहे हैं।

पुलिस द्वारा ट्रक की गहन तलाशी ली गई तो उसमें 44 भैंसा अत्यंत क्रूरता से लादे हुए पाए गए। यह सभी पशु न केवल क्षमता से अधिक संख्या में थे, बल्कि उनके परिवहन में पशु क्रूरता अधिनियम का घोर उल्लंघन भी सामने आया।

तीन गिरफ्तार, ट्रक और पशु जब्त

रांची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जप्ती सूची तैयार की और मौके से ट्रक सहित सभी पशुओं को जब्त कर लिया। साथ ही ट्रक चालक और दो सहायक व्यक्तियों सहित कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

न्यूज़ देखो : अपराध के खिलाफ कड़ा रुख, पशु सुरक्षा सर्वोपरि

रांची पुलिस की यह कार्रवाई पशु अधिकारों और अवैध तस्करी पर कठोर रुख की मिसाल है। ‘न्यूज़ देखो’ आपसे अपील करता है कि ऐसे अपराधों की सूचना तत्काल पुलिस या प्रशासन को दें। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते, हम सभी का कर्तव्य है कि बेजुबानों की रक्षा करें और कानून का सम्मान सुनिश्चित करें।

Exit mobile version