Site icon News देखो

गढ़वा में ए-नेगेटिव ब्लड की किल्लत में ‘जायंट्स ग्रुप आस्था’ बना सहारा, पवन अग्रवाल ने किया 13वां रक्तदान

#गढ़वा #रक्तदान #जायंट्सआस्था – जरूरतमंद महिला की जान बचाने आगे आए पवन अग्रवाल, कहा — “सेवा ही सबसे बड़ा धर्म”

एक यूनिट ब्लड ने बचाई जान

गढ़वा, 14 मई 2025 (बुधवार): जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा ‘आस्था’ के सौजन्य से एक अत्यंत दुर्लभ रक्त समूह ए-नेगेटिव की एक यूनिट का सफल रक्तदान कराकर एक ज़रूरतमंद महिला की जान बचाई गई। इस पुनीत कार्य में पवन अग्रवाल ने अपना 13वां रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।

महिला की हालत थी गंभीर

60 वर्षीय मधु देवी, ग्राम मझिआंव की निवासी हैं। वे एनीमिया से पीड़ित थीं और डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन के लिए तत्काल रक्त की जरूरत है। महिला के पुत्र ने काफी प्रयासों के बाद भी ए-नेगेटिव ब्लड की व्यवस्था नहीं कर पाई

जैसे ही खबर पहुंची ‘आस्था’ को…

जैसे ही यह खबर ‘जायंट्स ग्रुप आस्था’ तक पहुंची, समूह के सक्रिय सदस्य पवन अग्रवाल ने तुरंत गढ़वा ब्लड बैंक पहुंचकर ब्लड डोनेट किया। मधु देवी का हीमोग्लोबिन स्तर मात्र 4.5 यूनिट था, और रक्तदान के बिना उनकी सर्जरी संभव नहीं थी।

मौके पर उपस्थित रहे कई समाजसेवी

इस अवसर पर आस्था टीम के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष विराट राजा विश्वास, प्रेम प्रकाश गुप्ता, आलोक कुमार, आशुतोष मिश्र आदि शामिल थे। सभी ने मिलकर इस मानवीय कार्य को सफल बनाया और ब्लड बैंक की टीम का भी आभार व्यक्त किया।

न्यूज़ देखो: समाज सेवा से बनती है असली पहचान

‘न्यूज़ देखो’ मानता है कि किसी की जान बचाने से बड़ा कोई धर्म नहीं। ‘जायंट्स ग्रुप आस्था’ जैसे संगठन समाज में एक सकारात्मक बदलाव की अलख जगा रहे हैं। गढ़वा जैसे छोटे शहरों में इस तरह की सेवा मिसाल बन रही है, जो आने वाली पीढ़ियों को भी मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। जुड़िए ‘न्यूज़ देखो’ के साथ—क्योंकि हम लाते हैं आपके लिए समाज के असली नायकों की कहानियाँ।

Exit mobile version