जामा : चिकनिया पंचायत में महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

रविवार को जामा प्रखंड के चिकनिया पंचायत स्थित लकड़जोरिया गांव में महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुखिया संतोष पुजहर, डॉ. उलाशिता और टाटा ट्रस्ट के कपिल कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

महिलाओं की स्वास्थ्य जांच

कार्यक्रम के दौरान आरटीआई और यूटीआई जैसी बीमारियों से संबंधित महिलाओं की जांच की गई। साथ ही उन्हें इन समस्याओं से बचाव और उपचार के उपाय भी बताए गए।

स्वच्छ माहवारी प्रबंधन पर जागरूकता

सीनी, टाटा ट्रस्ट और प्रवाह संस्था ने जामा प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवों में महिलाओं और किशोरियों को स्वच्छ माहवारी प्रबंधन के महत्व की जानकारी दी। विद्यालय स्तर पर किशोरियों को प्रशिक्षण देकर इस विषय में जागरूक किया जा रहा है।

कार्यक्रम में उपस्थित सहयोगी

कार्यक्रम में प्रवाह संस्था के कोऑर्डिनेटर संतरी मरांडी, अर्चना रानी दास, सूरज मरांडी, पाउल सिलास और प्रभा सोरेन के साथ सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं।

अपडेट्स के लिए जुड़े रहें

ऐसी ही और खबरों के लिए ‘न्यूज़ देखो’ के साथ जुड़े रहें।

Exit mobile version