Site icon News देखो

जनता के बीच पहुंचे मंत्री मिथिलेश: वोट देने की अपील और सांत्वना का हाथ

गढ़वा: गढ़वा विधायक और झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गुरुवार को जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान मंत्री ने लोगों से अपने पक्ष में मतदान कर पुनः जीताने की अपील की और क्षेत्र में जाकर लोगों के घरों में जाकर उनका हालचाल भी लिया।

मंत्री श्री ठाकुर छतरपुर निवासी अनिल गुप्ता की माताजी की मृत्यु की खबर सुनकर उनके घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने जाटा गांव में स्व. मिथिलेश राम के घर जाकर भी परिजनों का हालचाल लिया और उन्हें सांत्वना प्रदान की।

इसके अलावा, मंत्री ने हाल ही में झामुमो में शामिल चिनियां रोड निवासी बबलू उपाध्याय के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की। चिरौंजिया मोड़ पर डॉ. ज्ञान प्रकाश गुप्ता के स्वास्थ्य किरण क्लीनिक में पहुंचकर नए क्लीनिक के उद्घाटन पर शुभकामनाएं दी।

इस दौरान मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए लोगों से संवाद किया। मौके पर झामुमो गढ़वा प्रखंड अध्यक्ष फुजैल अहमद, दिलीप गुप्ता, बबलू उपाध्याय सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Exit mobile version