मंत्री ने दिव्यांगों के बीच किया ई ट्राई साइकिल का वितरण
न्यूज़ देखो गढ़वा गढ़वा गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने नवरात्र के पावन मौके पर बुधवार को अपने आवास पर दिव्यांगो के बीच ई-ट्राई साइकिल का वितरण किया। मंत्री श्री ठाकुर ने विभिन्न प्रखंडों के 30 गरीब दिव्यांग जनों को ई-ट्राई साइकिल एवं हेलमेट प्रदान किया। तत्पश्चात उन्हें मिठाई खिलाकर एवं हरी झंडी दिखाकर अपने-अपने घर के लिए रवाना किया। बैटरी चालित यह ई-ट्राई साइकिल एक घंटे की फुल चार्जिंग में लंबी दूरी तय करेगी।
मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों की सेवा करना बहुत बड़ा पुणीत कार्य है। शुरू से ही वे इस प्रकार के कार्यां में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।
नवरात्र के पावन मौके पर झामुमो जिला कमिटी ने अपने सेवा कार्यां के तहत दिव्यांग जनों के बीच ई-ट्राई साइकिल वितरण करने का निर्णय लिया। इसके आलोक में आज 30 लोगों के बीच वितरित किया गया। आगे भी आवश्यकतानुसार अन्य जरूरतमंद दिव्यांगों को उपलब्ध कराया जाएगा। इस ई-ट्राई साइकिल से इनका जीवन शैली काफी आसान हो जाएगा। वे अपने गांव सहित शहर में भी सुगमतापूर्वक आवागमन कर सकते हैं। अपने दैनिक कार्यां के निष्पादन में इन्हें काफी सहुलियत होगी। ई-ट्राई साइकिल प्राप्त कर दिव्यांगों के चेहरे पर काफी खुशी झलक रही है। इनके चेहरे पर मुस्कान देखकर मुझे आत्मसंतुष्टि की प्राप्ति होती है। मौके पर मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, दिलीप गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।