
#गिरिडीह #जनता_दरबार — मनरेगा, जॉब कार्ड, बिजली, भूमि विवाद समेत दर्जनों शिकायतों पर लिया गया संज्ञान
- झारखंड एकता किसान मजदूर यूनियन द्वारा किसान भवन, डुमरी में जनता दरबार का आयोजन
- मनरेगा काम मांगने के 45, जॉब कार्ड के 8, बिजली से जुड़े 2, भूमि विवाद से जुड़ा 1 आवेदन
- मजदूरी दर बढ़ाने को लेकर भी रखा गया ज्ञापन, यूनियन करेगी विभागों से संपर्क
- केंद्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो ने कहा— समाधान तक यूनियन बनी रहेगी सक्रिय
- बैठक में संगठन के जिला व केंद्रीय पदाधिकारियों की व्यापक भागीदारी
जनता दरबार में ग्रामीणों ने रखीं अपनी समस्याएं
शनिवार को डुमरी अनुमंडल परिसर स्थित किसान भवन में झारखंड एकता किसान मजदूर यूनियन की ओर से जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन यूनियन पदाधिकारियों को सौंपे। समस्याओं में सबसे अधिक आवेदन मनरेगा के तहत काम मांगने (45) से संबंधित रहे, जबकि 8 आवेदन जॉब कार्ड बनवाने, 2 आवेदन बिजली समस्याओं, और 1 आवेदन भूमि विवाद से जुड़े थे।
इसके अलावा मनरेगा मजदूरी दर बढ़ाने को लेकर भी यूनियन को ज्ञापन सौंपा गया।
यूनियन ने जताया समाधान का भरोसा, विभागों को भेजे जाएंगे आवेदन
केंद्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो ने कहा: “जिन-जिन विभागों से संबंधित समस्याएं सामने आई हैं, उन्हें संबंधित अधिकारियों को सौंपा जाएगा और उनका समाधान कराने के लिए यूनियन निरंतर प्रयत्नशील रहेगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि जन समस्याओं का समाधान तभी संभव है जब संगठित रूप से आवाज़ उठाई जाए।
संगठन की सक्रिय भागीदारी, केंद्रीय से लेकर प्रखंड स्तर तक मौजूद रहे पदाधिकारी
इस कार्यक्रम में यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष भगतु रविदास उर्फ रवि कुमार, महासचिव रवींद्र कुमार, कोषाध्यक्ष नुनूचंद महतो, प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र यादव, सचिव घनश्याम सिंह एवं छोटन विश्वकर्मा, जिला सदस्य अमृत रविदास, संगठन मंत्री मोती रविदास, भुनेश्वर महतो, समीना खातून, नकुल महतो, सुजीत मोहली, भिखारी ठाकुर, चन्द्रशेखर रविदास, संकर महतो, महेंद्र बिंद, प्रदीप महतो, रुखसार अली, अनीसा प्रवीण सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।



न्यूज़ देखो: जनसमस्याओं की सुनवाई का संगठित प्रयास
डुमरी में आयोजित जनता दरबार इस बात का प्रमाण है कि संगठनों की भागीदारी से प्रशासन तक आवाज पहुंचाना संभव है। जब नागरिक अपनी समस्याओं को संगठित रूप से रखते हैं, तब समाधान की दिशा में भी प्रभावशाली पहल होती है। ‘न्यूज़ देखो’ इस तरह के हर जनसरोकार से जुड़े प्रयासों को मुखरता से सामने लाता है और जनता तथा शासन के बीच सुनवाई के सेतु को मज़बूत करने का काम करता है।
हर खबर पर रहेगी हमारी नजर।
यदि आप भी अपने क्षेत्र की समस्याओं को उचित मंच तक पहुंचाना चाहते हैं तो जन सहभागिता और संगठनात्मक एकता का रास्ता अपनाएं। इस खबर को शेयर करें, कमेंट करें और अपने आसपास के लोगों को जागरूक बनाएं ताकि हर व्यक्ति की आवाज़ सुनी जा सके।