झारखंड के मंत्री मिथिलेश ठाकुर की मौजूदगी में 700 से अधिक लोगों ने झामुमो में ली सदस्यता

गढ़वा: झारखंड में एआईएमआईएम और बसपा को बड़ा झटका लगा है, जब 700 से अधिक लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में शामिल होने का फैसला लिया। रविवार को गढ़वा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर इन सभी लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसमें एआईएमआईएम और बसपा के कई प्रमुख कार्यकर्ता और नेता भी शामिल थे, जिन्होंने झामुमो का समर्थन जताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती से जीत दिलाने का संकल्प लिया।

प्रमुख लोगों की भागीदारी

इस कार्यक्रम में एआईएमआईएम के मेराल प्रखंड के सचिव सकलैन अंसारी, प्रखंड कोषाध्यक्ष फिरोज अंसारी, संगठन सचिव तबरेज आलम सहित 400 से अधिक कार्यकर्ताओं ने झामुमो का दामन थामा। इसके अलावा, बसपा के पूर्व प्रत्याशी और पलामू लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद के नेतृत्व में कई लोगों ने भी पार्टी की सदस्यता ली। झामुमो में शामिल होने वालों में गढ़वा, मेराल, रंका, और चिनियां सहित कई क्षेत्रों के लोग शामिल रहे।

मंत्री का स्वागत और संदेश

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सभी नवागंतुकों का स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी की माला और पट्टा पहनाकर सम्मानित किया। ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि झामुमो केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक परिवार है, जहां सभी को समान रूप से मान-सम्मान मिलता है। उन्होंने सभी नए सदस्यों से अपील की कि वे अपने क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं और झामुमो के कार्यों को पहुंचाएं और चुनाव में पार्टी के चुनाव चिन्ह “तीर-धनुष” पर वोट देकर झामुमो को ऐतिहासिक जीत दिलाएं।

कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से आए लोगों ने झामुमो का समर्थन जताया। इसमें कई प्रमुख नाम जैसे टुनटुन चौधरी, पिंटु चौधरी, धर्मेंद्र पासवान, सत्येंद्र राम, और अन्य शामिल थे। इस अवसर पर सभी ने झामुमो की विचारधारा और सरकार के कार्यों का समर्थन करते हुए आगे की राजनीति में पार्टी का सहयोग करने का विश्वास जताया।

Exit mobile version