पट खुले… मां के दर्शन को पंडालों में जुटी भीड़, कालरात्रि की आराधना में लीन रहे श्रद्धालु, आज की जाएगी महागौरी पूजा
भास्कर न्यूज गढ़वा शारदीय नवरात्र की सप्तमी को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच दिन में सुबह से ही विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित की गई मां की प्रतिमाओं के पट खुलने का कार्यक्रम शुरू हुआ जो शाम तक जारी रहा। सुबह नवपत्रिका का प्रवेश पूजा पंडाल दुर्गा मंदिरों में होते ही भक्तों के जयकारे के साथ जगत जननी मां जगदंबा का भक्तों के लिए पट खोल दिया गया। इसके साथ ही मां दुर्गा, श्री गणेश, कार्तिक, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती मां महिषासुर की पूजा अर्चना और प्राण प्रतिष्ठा आरंभ हो गया। आचार्य ने नवग्रह पंचदेवता व दशदिग्पाल की पूजा के साथ सर्वतोभद्र मंडल की पूजा करा कर माता सहित अन्य देवी- देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। मां की प्रतिमाओं के पट खुलते ही दर्शन पूजा के लिए भक्तों का सैलाब पूजा पंडालों में उमड़ पड़ा। देर शाम तक पूजा पंडालों में भक्तों का पहुंचना जारी रहा। भक्त मां दुर्गा के दिव्य रूप की एक झलक पाने को लालायित थे। इस दौरान देवी दुर्गा की प्रतिमा की सजावट और भव्यता देखते बन रही थी। सुबह से देर शाम तक दूर-दराज के गांव से स्त्री पुरुष श्रद्धालुओं के जत्थे का आना जारी रहा। शहर के चौक चौराहों पर पूजा पंडालों में भक्तगण का मां के अलग-अलग रूपों का दर्शन कर भाव विभोर हो रहे थे। मां गढ़ देवी मंदिर के पुजारी राजन पांडे ने कहा कि मां कालरात्रि की पूजा अर्चना सप्तमी तिथि को लेकर शहर की पूजा पंडालों में दुर्गा मंदिर और श्रद्धालुओं के घरों में माता के सातवें रूप कालरात्रि की पूजा भक्ति भाव अलौकिक शक्तियों तंत्र सिद्धि व मंत्रों की सिद्धि से मध्य रात्रि में मां कालरात्रि की उपासना से की गई। उन्होंने कहा कि रविवार 10 अक्टूबर दिन नवरात्र की महाअष्टमी एवं महा दीपदान व्रत 11 अक्टूबर को है। महाअष्टमी दिन गुरूवार को को सुबह 11.30 से अष्टमी पूजन पाठ आरती एवं पुष्पांजलि व शुक्रवार को सुबह 6 बजे से संधिपूजन एवं सुबह के 6:52 बजे पर महा दीपदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु ससमय दीपदान कर ले।
इधर जिला प्रशासन शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में भ्रमण कर सुरक्षा का लिया जायजा
उधर पुलिस के पदाधिकारी ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से जायजा लिया। साथ ही उन्होंने सुरक्षा में लगाए गए पुलिस के पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्र शांतिपूर्ण बनाने को लेकर जिला के विभिन्न पूजा पंडालों में कुल 35 पुलिस के पदाधिकारी, 150 पुलिस के जवान व 40 महिला कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। इसके अलावा प्रत्येक पूजा पंडालों में शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर सिविल पुलिस के पदाधिकारी भी लगाए गए हैं। वह प्रत्येक पूजा पंडालों में जिला प्रशासन के द्वारा सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी तरह की असामाजिक तत्व व मनचलों की किसी तरह की सूचना मिलती है। तो तत्काल पुलिस की इसकी सूचना दें।
दशहरा पूजा को देखते हुए जिला प्रशासन ने वाहनों का किया रूट परिवर्तित
दशहरा पूजा को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर में किसी तरह से जाम के कारण श्रद्धालु को परेशानी न हो उसे देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के किनारे से टूट को परिवर्तित किया। है जिसमे मेराल से गाड़ी बस स्टेंड जाने वाले वाहनों को फुटबॉल स्टेडियम से होते हुए कर्बला के मैदान से मझिआंव मोड के बाद जा सकते है। रेहला से मेराल, रंका की ओर जाने वाले वाहनों को रेहला रोड़ चेक पोस्ट के पास बाईपास से होते हुए दानरो नदी मिनी बस स्टेंड होते हुए मेराल या रंका जा सकते है। वही भारी वाहनों का नो एंट्री सुबह के 6 बजे से 3 बजे शाम तक तथा शाम के 5 बजे से रात के 12 बजे तक लगेगा।