गढ़वा। गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से 500 से अधिक युवाओं ने झामुमो का दामन थाम लिया। रविवार को गढ़वा विधायक और झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर पहुंचकर सभी ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। मंत्री श्री ठाकुर ने सभी नए सदस्यों को माला पहनाकर और पार्टी का पट्टा देकर स्वागत किया।
इस मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा के साथ-साथ पूरा झारखंड अब झामुमो के रंग में रंग चुका है। इस बार विधानसभा चुनाव में गढ़वा में विपक्षियों की जमानत जप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके विकास कार्यों और हेमंत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं से प्रभावित होकर लगातार महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग और युवा झामुमो में शामिल हो रहे हैं।
मंत्री ने बताया कि झामुमो के प्रति बढ़ती रुचि से विरोधियों की नींद उड़ गई है। उन्होंने कहा कि इस बेचैनी में अब जुमलेबाज लोग गढ़वा की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन जनता को चाहिए कि वे ऐसे जुमलेबाजों के झांसे में न आएं और विकास विरोधियों को सबक सिखाएं।
इस कार्यक्रम में गढ़वा शहरी क्षेत्र के अलावा गढ़वा प्रखंड के बीरबंधा, मेराल, रंका आदि क्षेत्रों से शामिल होने वाले 500 से अधिक लोगों का नाम शामिल है। इस मौके पर प्रमुख रूप से कौशल्या देवी, लगन राम, गजाधर सिंह, आलमगीर अंसारी, फुजैल अहमद, शमसुद्दीन, कमलेश राम, इस्लाम अंसारी, चांदसी यादव, संजय राम, जैतुन निशा, प्रमिला देवी, अशोक उरांव, शंकर लकड़ा, विनोद उरांव, मनिपाल तिर्की, गोपाल उरांव और संदीप उरांव उपस्थित थे।