Site icon News देखो

झामुमो नेताओं और हॉस्टल के छात्रों की बैठक, झारखंड दिवस को सफल बनाने पर हुई चर्चा

Siddo Kanhu University Dumka

झारखंड दिवस को सफल बनाने के लिए झामुमो नेताओं और छात्रों की बैठक

दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के सभी छात्रावासों के छात्रों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) दुमका जिला समिति के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में 2 फरवरी को गांधी मैदान में आयोजित होने वाले झारखंड दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

छात्रों ने दिया पूर्ण सहयोग का आश्वासन

झामुमो जिला समिति के नेताओं ने छात्रों से इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की। इस पर छात्रों ने पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और कार्यक्रम की सफलता के लिए हरसंभव मदद करने की बात कही।

बैठक में ये प्रमुख लोग रहे शामिल

इस बैठक में झामुमो दुमका जिला समिति के कई वरिष्ठ नेता और छात्र शामिल रहे। बैठक में झामुमो जिला सचिव निशित बरन गोलदार, जिला प्रवक्ता अब्दुस सलाम अंसारी, नगर प्रभारी रवि यादव, प्रो. सिद्धौर हांसदा, मुकेश मुर्मू, बिमल पतरास, किराप मुर्मू, विवेक कुमार, बबलू दास, तारा चंद्र दास और कबीर दास आदि उपस्थित रहे।

‘न्यूज़ देखो’ से जुड़े रहें

झारखंड से जुड़ी ताजा खबरों और महत्वपूर्ण अपडेट्स के लिए न्यूज़ देखो को फॉलो करें।

Exit mobile version