जमुआ-देवघर मार्ग पर बोलेरो और बाइक की टक्कर, एक की मौत, दो घायल, सड़क जाम

टक्कर में युवक की मौत, दो घायल

जमुआ-देवघर मुख्यमार्ग स्थित जलखरियोडीह के पास सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय रोहित कुमार राम की मौत हो गई। रोहित देवरी के मकडीहा गांव का रहने वाला था। हादसे में राजा राम (17) और सिंदू कुमार राय (16) घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में धनबाद रेफर किया गया।

गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने चार घंटे तक जमुआ-देवघर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। वे दोषी वाहन चालक पर कार्रवाई और उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे।

प्रशासन की पहल से खुला जाम

घटना की सूचना पाकर बीडीओ बंधु कच्छप, सीओ श्यामलाल मांझी और देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाकर सड़क जाम हटवाया और दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया।

न्यूज़ देखो

गिरिडीह और आसपास की हर छोटी-बड़ी घटना की सटीक और सबसे तेज़ खबरों के लिए जुड़े रहें ‘न्यूज़ देखो’ से।

Exit mobile version