Site icon News देखो

कार्मेल स्कूल गिरिडीह में नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर आयोजित

गिरिडीह: आज 21 दिसंबर को रोटरी गिरिडीह और इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनसाईन के संयुक्त तत्वावधान में कार्मेल स्कूल गिरिडीह में एक नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कक्षा 8 से 10 तक के बच्चों की नेत्र और दांत से संबंधित समस्याओं की जांच की गई।

शहर के प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अमृत आनंद और डॉ. निखिल अग्रवाल तथा रोटरी नेत्र चिकित्सालय के विशेषज्ञों ने बच्चों का परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया।

शिविर में 250 बच्चों के नेत्र परीक्षण और 200 बच्चों के दांत संबंधी समस्याओं की जांच की गई।

शिविर में सक्रिय योगदान

शिविर के सफल आयोजन में निम्नलिखित का अहम योगदान रहा:

अन्य प्रमुख सहयोगी: मयंक राजगढ़िया, राखी झुनझुनवाला, आलोक कुमार, सुश्री जोसेफ, विकास बगड़िया, अमित गुप्ता, सुमित बगड़िया, आभा बगड़िया, स्मृति आनंद, नमिता जमुआर, और अन्य।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्मेल स्कूल के शिक्षकों और क्लब सदस्यों ने समर्पण के साथ सहयोग दिया।
“सामाजिक सेवा की ऐसी गतिविधियों से जुड़ी हर खबर के लिए पढ़ते रहें ‘News देखो।'”

Exit mobile version