फोटो गढ़वा मरा हुआ मवेशी का पड़ा शव
भास्कर न्यूज गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित कृषि विभाग बाजार समिति इन दोनों प्रशासनिक उदासीनता का भेंट चल रहा है। कृषि बाजार सचिव कार्यालय के सामने पिछले तीन दिन पूर्व मरे हुए एक मवेशी के शव से तमाम व्यवसाई परेशान है। उसके साथ साथ ही आवारा कुत्ते मरे हुए मवेशी के मांस के टुकड़े को इधर-उधर नोच कर फेंक दे रहे हैं। उसके कारण कृषि बाजार समिति के व्यवसाईयों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यावसायिक कहते हैं। की मरे हुए मवेशी का शव को हटाने के लिए कई बार नगर परिषद व बाजार समिति के पदाधिकारी को भी इस बात की सूचना दी गई है। लेकिन उक्त दोनों विभाग के पदाधिकारी के द्वारा उदासीनता बढ़ती गई है। उसके कारण बाजार समिति के व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।
बाजार समिति के सचिव राजीव कुमार ने बताया कि कृषि बाजार समिति में मवेशी मरने की ऐसी कोई भी सूचना प्राप्त नहीं हुई है। आज ही सभी यार्डों का हमने निरीक्षण किया है। अगर इस तरह की घटना है। तो मामले की जानकारी प्राप्त कर उसे हटाने का कार्य किया जायेगा।