खरवार आदिवासी संघ ने मनाया स्थापना दिवस, शिक्षा और एकता पर दिया जोर

समारोह का आयोजन और मुख्य बातें:

लातेहार। परसही गांव के फुटबॉल मैदान में रविवार को खरवार आदिवासी एकता संघ की प्रदेश जिला इकाई की ओर से स्थापना दिवस सह मिलन महा समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष रामगणेश सिंह ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद नीलांबर-पितांबर के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीजीत सिंह खेरवार (एसटी-एससी आयोग, उप्र) ने कहा,
“हम स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की वजह से आजाद भारत में जी रहे हैं। अपने अधिकार पाने के लिए खेरवार जाति को शिक्षित और संगठित होना बेहद जरूरी है।”

विशिष्ट अतिथि कैलाश सिंह (चकिया विधायक, यूपी) ने कहा,
“समाज के लोग जब तक शिक्षित नहीं होंगे, तब तक उन्नति के रास्ते पर नहीं बढ़ पाएंगे।”
जिप अध्यक्ष पूनम देवी ने खेरवार समाज द्वारा स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

शिक्षा और संगठन पर जोर:

वक्ताओं ने कहा कि अशिक्षा सभी समस्याओं की जड़ है। रामगणेश सिंह ने समाज के सभी लोगों को एकजुट होने की अपील की। साथ ही कहा कि जब तक समाज के लोग शिक्षित और संगठित नहीं होंगे, तब तक अधिकारों से वंचित रहेंगे।
समारोह में संघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर खरवार, डीएसएफओ जितेश्वर सिंह, डॉ रमेश सिंह, धर्मजीत खेरवार, छोटन खेरवार, और जलपाल सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

न्यूज़ देखो से जुड़े रहें:
ऐसे ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए जुड़े रहें ‘न्यूज़ देखो’ के साथ और पाएं हर क्षेत्र की ताजा जानकारी सबसे पहले।

Exit mobile version