खेल संग समर्पण: बीरबंधा ने जीता स्वर्गीय तापसी सिंह एवं हरि सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 2025

हाइलाइट्स :

ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मिला बड़ा मंच

ग्राम पंचायत परिहारा के ग्राम किता सोती कला तेनबार में आयोजित स्वर्गीय तापसी सिंह एवं हरि सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन हुआ। 22 फरवरी से चले आ रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें से फाइनल मुकाबला बीरबंधा और लाली के बीच खेला गया। रोमांचक संघर्ष के बाद बीरबंधा की टीम विजेता बनी

मुखिया रविंद्र राम ने खिलाड़ियों का किया सम्मान

समापन समारोह में मुखिया रविंद्र राम और यशोदा देवी ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस अवसर पर मुखिया रविंद्र राम ने कहा,

“गांव के युवाओं को खेल के जरिए आगे बढ़ने का अवसर देना हमारा संकल्प है। ऐसे आयोजनों से नई प्रतिभाओं को अपनी क्षमता दिखाने का बेहतरीन मंच मिलता है।”

आयोजन समिति का विशेष योगदान

इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सचिव अजीत पटेल, कोषाध्यक्ष बलवंत कुमार सिंह, संरक्षक उदय सिंह, भागीरथी सिंह, देवबरत नारायण सिंह, नंदकुमार सिंह, सिपाही जी, अजय सिंह, देव शंकर गोपाल सिंह और शिवकुमार सिंह का विशेष योगदान रहा।

इस दौरान ओबरा पंचायत की मुखिया कौशल्या देवी, नरेंद्र सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और विजेता टीम को शुभकामनाएं दीं।

‘न्यूज़ देखो’ की नजर हर खेल पर!

ग्रामीण स्तर पर ऐसे आयोजन युवाओं को नई ऊर्जा और दिशा देने का काम कर रहे हैं। क्या सरकार को भी इन प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए और कदम उठाने चाहिए? अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं!

बीरबंधा की धमाकेदार जीत! स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का समापन | News देखो

हर खबर पर रहेगी हमारी नज़र! जुड़े रहें ‘न्यूज़ देखो’ के साथ।

Exit mobile version