खत्म हुआ इंतजार: नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर कल से रुकेगी राजधानी एक्सप्रेस

हाइलाइट्स :

ठहराव की अधिसूचना जारी

रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12453/12454) के नगर उंटारी (श्री बंशीधर नगर) रेलवे स्टेशन पर ठहराव की अधिसूचना रेलवे बोर्ड द्वारा जारी कर दी गई है। यह शुभारंभ 23 मार्च 2025 से होगा। इस ठहराव को लेकर गढ़वा जिला और श्री बंशीधर नगर की जनता द्वारा काफी समय से मांग की जा रही थी, जो अब पूरी होने जा रही है।

सांसद के प्रयासों का मिला फल

यह उपलब्धि माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम के सतत प्रयासों से संभव हो सकी है। उनके द्वारा रेलवे मंत्रालय और संबंधित विभागों के समक्ष बार-बार इस मांग को उठाया गया था, जिसका परिणाम अब क्षेत्रवासियों के लिए खुशखबरी के रूप में सामने आया है।

“श्री बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव से पूरे गढ़वा जिला के यात्रियों को लाभ मिलेगा।”
— विष्णु दयाल राम, सांसद पलामू

कार्यक्रम का आयोजन

इस ऐतिहासिक मौके पर 23 मार्च 2025 को रात 9:00 बजे नगर उंटारी (श्री बंशीधर नगर) रेलवे स्टेशन पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। रात 9:47 बजे सांसद श्री विष्णु दयाल राम ट्रेन संख्या 12453 को हरी झंडी दिखाकर इस ठहराव का विधिवत शुभारंभ करेंगे। इससे अब यात्रियों का आवागमन और अधिक सुगम और सुविधाजनक हो जाएगा।

जनता से अपील

माननीय सांसद ने गढ़वा जिला एवं विशेषकर श्री बंशीधर नगर अनुमंडल के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, प्रबुद्धजनों और स्थानीय नागरिकों से भारी संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने का आह्वान किया है।

“प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के प्रति मैं अपनी ओर से और पूरे पलामू संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त करता हूं।”
— विष्णु दयाल राम, सांसद पलामू

न्यूज़ देखो

श्री बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव होना क्षेत्र के विकास और यात्री सुविधा की दिशा में बड़ा कदम है। वर्षों पुरानी मांग के पूरे होने से यह साबित हुआ कि जनता की आवाज अगर एकजुट हो तो सरकार तक जरूर पहुंचती है। क्या आने वाले समय में और भी महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव इस क्षेत्र को मिलेगा? क्या प्रशासन जनता की अन्य मांगों को भी इसी तरह तवज्जो देगा? न्यूज़ देखो ऐसे हर विकास से जुड़ी खबरों पर अपनी नज़र बनाए रखेगा। जुड़े रहिए, क्योंकि —

हर खबर पर रहेगी हमारी नज़र।

Exit mobile version