#जवाहरघाटदुर्घटना #तिलैयाडैमहादसा #कोडरमा #BreakingNews – तेज रफ्तार ने ली दो जानें, बोलेरो पुल तोड़ते हुए डैम में समाई
- बोलेरो के तिलैया डैम में गिरने से दो की मौत, एक शव बरामद, दूसरा लापता
- राहुल सोनकर और आशीष बोलेरो के भीतर डूबे, सौरव और संदीप किसी तरह बच पाए
- हादसे के वक्त बरही से लौट रहे थे सभी चारों युवक
- तेज रफ्तार और बड़े वाहन की चकमा देने से गाड़ी हुई अनियंत्रित
- सौरव की हालत गंभीर, रिम्स रांची किया गया रेफर
- बोलेरो ने पुल की दो रेलिंग तोड़कर ली छलांग, SDPO-थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे
शादी से लौटते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा
कोडरमा और बरही की सीमा पर स्थित जवाहर घाट में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। राहुल सोनकर, जो फल विक्रेता हैं, अपने मित्र आशीष, मुंशी सौरव और ड्राइवर संदीप के साथ बरही एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इसी दौरान तिलैया डैम पर बने पुल पर इनकी बोलेरो अनियंत्रित होकर डैम में जा गिरी।
डैम में डूब गई बोलेरो, दो की मौत
हादसे में राहुल सोनकर और आशीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सौरव और संदीप किसी तरह बाहर निकलकर जान बचाने में सफल रहे। सौरव के मित्र ने बताया कि एक बड़े वाहन के चकमा देने से बोलेरो अनियंत्रित हुई और पुल की रेलिंग तोड़कर सीधे डैम में समा गई।
घायलों ने ऑटो पकड़कर पहुंचाया अस्पताल
सौरव और संदीप घायल हालत में किसी तरह डैम से बाहर आए और एक ऑटो से कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने बताया कि सौरव की हालत नाजुक है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया। संदीप को प्रारंभिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
“सौरव को गंभीर चोटें आई हैं, उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है।”
— डॉ. विकास गौरव, कोडरमा सदर अस्पताल
बोलेरो की रफ्तार ने तोड़ी दो रेलिंग
प्रत्यक्षदर्शी ट्रक चालक के अनुसार बोलेरो की रफ्तार अत्यधिक तेज थी, जिसके कारण वह जवाहर पुल की दो रेलिंग तोड़ती हुई डैम में गिर गई। स्थानीय प्रशासन ने क्रेन मंगवाकर वाहन को बाहर निकलवाया, वहीं राहुल सोनकर का शव बरामद कर लिया गया है। आशीष का शव अब तक डैम में ही है, जिसकी तलाश जारी है।
‘न्यूज़ देखो’ आपके साथ हर संकट में
ऐसे हादसे न सिर्फ परिवारों को तोड़ देते हैं, बल्कि सड़क सुरक्षा के सवाल भी खड़े करते हैं। ‘न्यूज़ देखो’ की टीम इस हादसे पर लगातार नजर बनाए हुए है और आप तक सही जानकारी समय पर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपील करते हैं कि वाहन चलाते समय सतर्क रहें, गति नियंत्रण में रखें और सावधानी बरतें — आपकी सुरक्षा, आपका अधिकार है।