Uncategorized

कोयला लदे दो वाहनों को उग्रवादियों ने लगाई आग, जेजेएमपी का हस्तलिखित पर्चा मिला

न्यूज देखो गढ़वा बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल द्वारा संचालित मगध कोलियरी के गोलिटाड गांव के पास मंगलवार रात करीब 7:45 बजे जेजेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद) के हथियारबंद उग्रवादियों ने कोयला लदे दो वाहनों को रोककर आग के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोयला लदा एक ट्रक (Jh02Ak/1599) और एक ट्रेलर (Up71BT/0537) मगध कोलियरी से बालूमाथ साइडिंग की ओर जा रहे थे, तभी 5-6 वर्दीधारी उग्रवादियों ने गोलीताड़ चौक के पास दोनों वाहनों को हथियार के बल पर रोक लिया और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे दोनों वाहन जलकर खाक हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार और अमरवाड़ी पिकेट प्रभारी अनुभव सिन्हा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों वाहन पूरी तरह जल चुके थे। जाते समय उग्रवादी एक हस्तलिखित पर्चा छोड़कर गए, जिसमें घटना की जिम्मेदारी लेते हुए चेतावनी दी गई कि मगध कोलियरी के कोल ट्रांसपोर्टर, डीओ होल्डर, कंस्ट्रक्शन कंपनी, एनटीपीसी, और जमीन दलाल बिना इजाजत कोई काम न करें। अन्यथा जेजेएमपी संगठन द्वारा फौजी कार्रवाई की जाएगी। पर्चे में “सब जोनल कमेटी विक्रम जी” का उल्लेख किया गया है।

इस घटना के बाद पूरे मगध क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रवानी ने बताया कि दो वाहनों में आग लगाने की सूचना मिली है और पुलिस आग बुझाने का प्रयास कर रही है। घटना को अंजाम देने वाले उग्रवादी संगठन की पहचान के लिए जांच जारी है। उल्लेखनीय है कि 20 दिन पूर्व, 17 अक्टूबर की रात भी अपराधी गिरोह के प्रदीप गंझु के दस्ते द्वारा एक हाईवा में आग लगाने की घटना हुई थी।

आगे पढ़िए...
नीचे दिए बटन पर क्लिक करके हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button