- प्रधानमंत्री आवास 2.0 सर्वे जारी, अब तक 3000 लाभुकों का सर्वे पूरा
- चंदवा प्रखंड में 10231 लाभुकों का सर्वे टारगेट
- हर पंचायत में एक सर्वेयर नियुक्त, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और जेई कर रहे सर्वे
- लाभुक सेल्फ सर्वे भी कर सकते हैं, ‘आवास प्लस’ ऐप से संभव
- सर्वे के नाम पर पैसे की मांग करने वालों की होगी कार्रवाई
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत सर्वे जारी
लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) चंदन कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सरकार के निर्देशानुसार, जिनका नाम लिस्ट में नहीं है, उनका भी सर्वे किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत जनवरी के अंतिम सप्ताह से सर्वे जारी है, जिसमें अब तक लगभग 3000 लाभुकों का सर्वे पूरा हो चुका है।
BDO ने बताया कि चंदवा प्रखंड में इस योजना के तहत 10231 लाभुकों का सर्वे किया जाना है। इसके लिए प्रत्येक पंचायत में एक-एक सर्वेयर नियुक्त किया गया है। इस कार्य में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और जूनियर इंजीनियर (JE) को भी लगाया गया है, जो सभी पंचायतों में घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं।
लाभुक खुद भी कर सकते हैं सर्वे
जो लाभुक सरकारी सर्वे का इंतजार नहीं करना चाहते, वे खुद भी ‘आवास प्लस’ ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना सर्वे कर सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति का नाम अभी तक सर्वे में नहीं जुड़ा है, तो वे अपने जनप्रतिनिधि, मुखिया या पंचायत सचिव से संपर्क कर अपना नाम जुड़वा सकते हैं।
सर्वे के बाद मिलेगा आवास का लाभ
BDO चंदन कुमार ने स्पष्ट किया कि फिलहाल यह सिर्फ सर्वे का काम चल रहा है, आवास की स्वीकृति बाद में दी जाएगी। एक अप्रैल के बाद प्राथमिक सूची (Priority List) पूरी होने के बाद लाभुकों को आवास स्वीकृत किए जाएंगे। सर्वे का डाटा 2024-25 से 2029 तक के लिए तैयार किया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति आवास योजना से वंचित न रहे।
सर्वे के नाम पर पैसे की मांग करने वालों पर होगी कार्रवाई
BDO ने स्पष्ट रूप से कहा कि सर्वे के लिए लाभुकों से किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लिया जाएगा। यदि कोई सर्वेयर या अन्य व्यक्ति सर्वे के नाम पर लाभुकों से पैसे की मांग करता है, तो इसकी शिकायत सीधे BDO कार्यालय में करें। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आवास योजना के तहत अब तक की प्रगति
- प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0: 2024-25 में चंदवा प्रखंड को 932 आवासों का टारगेट मिला, जिसमें से 437 लाभुकों के आवास स्वीकृत हो चुके हैं।
- अबूआ आवास योजना (2023-24): 784 लाभुकों को लाभ दिया गया, जिसमें से 174 आवासों का निर्माण पूरा हो चुका है।
इस प्रेस वार्ता में आवास योजना के प्रखंड समन्वयक कुश ध्वज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
‘न्यूज़ देखो’ के साथ बने रहें
योजनाओं से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी, सरकारी योजनाओं के अपडेट और लाभुकों से संबंधित खबरों के लिए ‘न्यूज़ देखो’ से जुड़े रहें और हर नई अपडेट सबसे पहले पाएं!