लातेहार में आदिवासी रैयती भूमि पर अवैध कब्जे की कोशिश, पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार

लातेहार में आदिवासी की पुश्तैनी जमीन पर कब्जे की कोशिश, सुरक्षा की गुहार

लातेहार, झारखंड: महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम निवासी प्रदीप उरांव ने पुलिस अधीक्षक से अपनी रैयती भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ सुरक्षा की मांग की है। उनका आरोप है कि अज्ञात दबंगों ने जबरन उनकी जमीन पर घेराबंदी शुरू कर दी है और धमकी दी है कि यदि विरोध किया गया तो उन्हें जबरदस्ती उठा लिया जाएगा।

जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप

पीड़ित प्रदीप उरांव के अनुसार, 21 फरवरी 2025 को ट्रक नंबर JH19A2694 के जरिए उनकी खाता संख्या- 24, प्लॉट संख्या- 530, रकबा 0.65 एकड़ की जमीन पर जबरन सीमेंट का स्लैब गिराया गया। इसके अलावा, वाहन संख्या JH01FH5572 से दबंगों ने घेराबंदी कर कब्जा करने की कोशिश की। वे कभी लीज का दावा कर रहे हैं तो कभी कोर्ट के आदेश का हवाला दे रहे हैं

प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग

प्रदीप उरांव का कहना है कि वे गरीब आदिवासी हैं और यह जमीन उनकी पुश्तैनी रैयती भूमि है। उन्होंने छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम की धारा 46, 4 एवं 71 (A) के उल्लंघन का हवाला देते हुए पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, उन्होंने अपने और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।

पीड़ित ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम की धारा 408, 71 एवं 11 (A) के तहत कार्रवाई कर दोषियों पर सख्त कदम उठाया जाए ताकि उनकी भूमि सुरक्षित रह सके और उन्हें किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे।

न्यूज़ देखो

झारखंड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहें ‘न्यूज़ देखो’ के साथ।

Exit mobile version