लातेहार में धूमधाम से निकाला गया मंगला जुलूस, युवाओं ने पारंपरिक हथियारों से दिखाए करतब

#लातेहार – रामनवमी के पहले मंगलवार को भव्य शोभायात्रा, प्रशासन रहा सतर्क:

हिंदू एकता के साथ निकला भव्य मंगला जुलूस

लातेहार। महुआडांड़ प्रखंड मुख्यालय में चैत्र रामनवमी महापर्व के पहले मंगलवार को हिन्दू महासभा, बजरंग दल और महावीर मंडल के तत्वावधान में मंगला जुलूस का भव्य आयोजन किया गया। जुलूस की शुरुआत स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर से की गई, जहां सैकड़ों की संख्या में राम भक्तों ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ शोभायात्रा निकाली।

पारंपरिक हथियारों के साथ युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

शाम सात बजे जैसे ही जुलूस निकला, पूरे बाजार क्षेत्र में राम भक्तों के जयघोष से माहौल भक्तिमय हो गया। जुलूस महावीर मंदिर होते हुए वापस दुर्गा मंदिर पहुंचकर संपन्न हुआ। युवाओं ने लाठी, मुदगल और अन्य पारंपरिक हथियारों से हैरतअंगेज करतब दिखाए। इस दौरान दुर्गावाहिनी की बहनों ने भी विशेष कौशल का प्रदर्शन किया।

मिनी रामनवमी जैसा माहौल, श्रद्धालुओं की भारी भीड़

पूरे नगर में रामनवमी जैसा उत्साह देखने को मिला। सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग मंगला जुलूस का भव्य नजारा देखने के लिए खड़े थे, जबकि कई लोग अपने घरों की छतों से इसे देख रहे थे। जुलूस में बड़े-बूढ़े, युवा और बच्चे सभी राम भक्त श्रद्धा भाव से शामिल हुए।

प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखा

मंगला जुलूस के दौरान महुआडांड एसडीएम विपिन कुमार दुबे, एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया, बीडीओ सह सीओ संतोष कुमार बैठा और थाना प्रभारी बादल के नेतृत्व में पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहा। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए गए थे ताकि आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

नगर के कई प्रतिष्ठित लोग रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में महुआडांड़ हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, बजरंग दल के विभाग संयोजक सूरज साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय जायसवाल, विहिप के प्रदीप जायसवाल, बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष अंकुश जायसवाल, रौनियार वैश्य विकास मंच के अध्यक्ष अंतु साव सहित सैकड़ों हिन्दू धर्म प्रेमी उपस्थित रहे।

‘न्यूज़ देखो’ – हर खबर पर रहेगी हमारी नजर

लातेहार में रामनवमी से पहले हुए इस भव्य मंगला जुलूस ने हिंदू आस्था और एकता का शानदार उदाहरण पेश किया। राम भक्तों के जोश, परंपरा के सम्मान और अनुशासन के साथ निकले इस जुलूस ने पूरे शहर को भक्ति के रंग में रंग दिया।

आपकी राय?

क्या आपने मंगला जुलूस देखा? हमें कमेंट बॉक्स में अपनी राय दें और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Exit mobile version