![FB IMG 1738677761313](https://i0.wp.com/newsdekho.co.in/media/2025/02/FB_IMG_1738677761313.jpg?resize=780%2C461&ssl=1?v=1738678178)
- मनरेगा दिवस के अवसर पर बिरसा हरित ग्राम योजना को लेकर कार्यशाला आयोजित।
- जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त एवं जिला परिषद सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
- 03 से 08 फरवरी 2025 तक मनरेगा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।
- कार्यशाला में तिथिवार किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यशाला का शुभारंभ और उद्देश्य
लातेहार में मनरेगा दिवस के अवसर पर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना के क्रियान्वयन को लेकर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त एवं जिला परिषद सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस कार्यशाला में मनरेगा के तहत किए जाने वाले कार्यों एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की गई।
03 से 08 फरवरी तक चलेगा मनरेगा सप्ताह
मनरेगा दिवस के अवसर पर 03 से 08 फरवरी 2025 तक मनरेगा सप्ताह मनाने की घोषणा की गई। इस दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
बिरसा हरित ग्राम योजना पर विशेष फोकस
कार्यशाला में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आदिवासी समुदायों के लिए सतत आजीविका के अवसर विकसित करने की योजना पर चर्चा की गई। इस योजना के तहत पारंपरिक और नए तरीकों से कृषि एवं वनीकरण को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है।
जनभागीदारी की अपील
कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सतत विकास और हरित ग्राम निर्माण के लिए जनभागीदारी आवश्यक है।
![1000165427](https://i0.wp.com/newsdekho.co.in/media/2025/02/1000165427.jpg?resize=708%2C319&ssl=1)
![1000165428](https://i0.wp.com/newsdekho.co.in/media/2025/02/1000165428.jpg?resize=708%2C319&ssl=1)
![1000165426](https://i0.wp.com/newsdekho.co.in/media/2025/02/1000165426.jpg?resize=708%2C377&ssl=1)
लातेहार में आयोजित इस कार्यशाला से यह स्पष्ट हुआ कि सरकार मनरेगा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और ग्रामीण विकास को लेकर गंभीर है। ऐसे आयोजनों से न केवल योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचती है, बल्कि उनकी सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित होती है।