लातेहार प्रखंड कार्यालय में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2023-24 तक की सामाजिक अंकेक्षण सह जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई में सात सदस्यीय ज्यूरी टीम का गठन किया गया, जिसमें डीआरपी, मनरेगा लोकपाल, प्रखंड प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, बीडीओ, ग्राम प्रधान, और एएसजी ग्रुप के सदस्य शामिल थे।
इस दौरान 61 मामलों का निपटारा किया गया। इनमें योजना स्थल पर सूचना बोर्ड न लगाने के मामलों में प्रति योजना ₹100 का जुर्माना और एक सप्ताह के भीतर बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया। हेरहंज पंचायत के घूरे ग्राम निवासी प्रेम कुमार के सिंचाई कूप निर्माण में अनियमितता पर संबंधित कर्मियों पर ₹1,000 का जुर्माना लगाया गया।
इसके अलावा सेरनदाग पंचायत में योजना स्थल पर कार्य न होने के बावजूद ₹26,775 की निकासी पर कर्मियों को ₹500-₹500 जुर्माना और राशि की रिकवरी का आदेश दिया गया। अन्य मामलों में अधिक भुगतान पर जुर्माना और 30% राशि रिकवरी के निर्देश भी दिए गए।
इस कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख पार्वती देवी, जिला परिषद सदस्य चंचला देवी, बीडीओ अमित कुमार, सोसल ऑडिट टीम के डीआरपी प्रवीण कर्ण, मनरेगा लोकपाल संतोष पंडित, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, मुखिया और अन्य लोग मौजूद रहे।
लातेहार की ऐसी खबरों के लिए जुड़े रहें ‘News देखो’ के साथ। हम आपके लिए लाते हैं हर महत्वपूर्ण अपडेट।