लातेहार में नवमनोनित सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह का भव्य स्वागत, बोले – “अब पहले से अधिक जिम्मेदारी निभानी है”

#लातेहार_सांसद_प्रतिनिधि #Amlesh_Kumar_Singh : अमलेश सिंह बोले – “हमारा संविधान ही गीता और रामायण है, कोई इससे ऊपर नहीं”

अंगवस्त्र और बुके से किया गया सम्मानित

शनिवार को लातेहार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत किया। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां बुके और अंगवस्त्र देकर श्री सिंह को सम्मानित किया गया।

“जिम्मेदारी अब और बड़ी हो गई है” – अमलेश सिंह

“यह दायित्व सिर्फ पद नहीं बल्कि क्षेत्रवासियों के प्रति एक जिम्मेदारी है। अब पहले से ज्यादा मुखर होकर संगठन और जनता की सेवा करनी होगी।”
अमलेश कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सांसद और जिला प्रशासन तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके लिए वे जनसंपर्क को और मजबूत करेंगे।

संविधान ही सबसे ऊपर – विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया

हाल ही में मंत्री हफीजुल हसन के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद प्रतिनिधि ने दो टूक कहा:

“देश संविधान से चलता है। हमारे लिए संविधान ही गीता और रामायण है। इससे ऊपर कोई नहीं हो सकता।”
अमलेश कुमार सिंह

उन्होंने हिंदुओं और सनातन धर्मावलंबियों से विध्वंसकारी ताकतों के विरोध में एकजुट रहने की अपील की।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिखाया उत्साह

इस मौके पर कई वरिष्ठ और युवा भाजपा नेता उपस्थित रहे:

कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक स्वर में सांसद प्रतिनिधि को बधाई दी और संगठन को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई।

न्यूज़ देखो : जनसेवा ही सबसे बड़ा धर्म

जनता और जनप्रतिनिधि के बीच संवाद ही लोकतंत्र की नींव है। ‘न्यूज़ देखो’ के साथ जुड़कर ऐसे प्रयासों की सराहना करें और अपने क्षेत्र की आवाज़ बनें।

Exit mobile version