Site icon News देखो

लातेहार में ठगों ने बर्तन साफ करने के केमिकल बेचने के बहाने उड़ाए सोने-चांदी के जेवर

हाइलाइट्स :

लातेहार जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां ठगों ने बर्तन साफ करने का केमिकल बेचने के बहाने घर में घुसकर सोने और चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। यह घटना गुरुवार सुबह की है और सदर थाना क्षेत्र के बाजकुम (रेलवे स्टेशन क्षेत्र) में हुई।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के अनुसार, सुबह 10 बजे बाजकुम के धमेंद्र सिंह के घर में पल्सर मोटरसाइकिल से दो युवक पहुंचे। उन्होंने बर्तन साफ करने का केमिकल बेचने की बात कही और घर में प्रवेश कर लिया। महिलाओं ने उनसे पीतल के बर्तन भी साफ करवाए।

इसी दौरान महिलाओं ने चांदी का पायल, सोने की चेन और दो अंगूठियां भी सफाई के लिए दे दी।

सफाई के दौरान ठगों ने घर की महिला को हल्दी पाउडर लाने के लिए कहा। जैसे ही महिला हल्दी लेकर लौटी, देखा कि दोनों ठग जेवर लेकर फरार हो चुके थे।

पुलिस कर रही कार्रवाई

घटना की पुष्टि पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने की है। उन्होंने बताया:

“घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ है। दोनों ठगों की पहचान के प्रयास जारी हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।”

बढ़ती ठगी की घटनाओं पर चिंता

यह घटना लोगों के लिए सतर्कता का संदेश है। आए दिन इस तरह की ठगी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे लोग चिंतित हैं।

‘न्यूज़ देखो’

लातेहार सहित पूरे झारखंड की ऐसी हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए ‘न्यूज़ देखो’ के साथ। हम हर खबर पर नजर रखते हुए आपको अपडेट देते रहेंगे।

हर खबर पर रहेगी हमारी नज़र

Exit mobile version