Site icon News देखो

लातेहार प्रेस क्लब का हुआ गठन: विकास तिवारी बने अध्यक्ष राजीव मिश्रा महासचिव

#लातेहार #पत्रकारिता : जिले के पत्रकारों की सर्वसम्मति से बना प्रेस क्लब, कई वरिष्ठ पत्रकार बने संरक्षक

लातेहार जिला मुख्यालय स्थित होटल द ब्लिस में रविवार को जिले के पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। वरीय पत्रकार संजीव कुमार गिरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से लातेहार प्रेस क्लब का गठन किया गया। बैठक में जिले के लगभग सभी प्रखंडों से पत्रकार मौजूद रहे।

जिम्मेदारी के साथ हुआ गठन

बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार विकास तिवारी को अध्यक्ष और राजीव मिश्रा को महासचिव नियुक्त किया गया। वहीं पत्रकार पंकज प्रसाद गुप्ता और मनीष सिन्हा को उपाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा नीरज सिन्हा को अंकेक्षक, मनोज मेहता को कोषाध्यक्ष और निहित कुमार को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।

वरिष्ठ पत्रकार बने संरक्षक

प्रेस क्लब के गठन में वरिष्ठ पत्रकारों को विशेष सम्मान दिया गया। मनीष उपाध्याय, उत्कर्ष पांडेय, सजीत गुप्ता, संजीव कुमार गिरी और जावेद अख्तर को प्रेस क्लब का संरक्षक बनाया गया है।

सदस्यता अभियान होगा प्रारंभ

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रेस क्लब का गठन होने के बाद अब सबसे पहले सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जिला मुख्यालय और सभी प्रखंडों में सदस्यता प्रभारी नियुक्त किए गए।

लातेहार से आशीष वैध, संजीत पांडेय, विवेक सिन्हा, राहुल पांडेय, रुपेश अग्रवाल, संजय प्रजापति और रामकुमार, मनिका से दीपू कुमार, बरवाडीह से दीपक राज, गारू से पारस यादव सहित अन्य प्रखंडों के लिए भी सदस्यता प्रभारी मनोनीत किए गए।

न्यूज़ देखो: पत्रकारों की एकजुटता से मजबूत होगी चौथी सत्ता

लातेहार प्रेस क्लब का गठन पत्रकारों की एकता और संगठनात्मक शक्ति का प्रतीक है। इससे न केवल जिले की पत्रकारिता को नई दिशा मिलेगी बल्कि लोकतंत्र की चौथी सत्ता के रूप में प्रेस और अधिक मजबूत होकर जनता की आवाज़ को उठाएगा।
हर खबर पर रहेगी हमारी नजर।

संगठित पत्रकारिता ही बनेगी ताकत

लातेहार प्रेस क्लब के गठन से यह संदेश गया है कि जब पत्रकार संगठित होते हैं तो समाज में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होती है। अब समय है कि सभी पत्रकार एकजुट होकर जिले के मुद्दों को और मजबूती से सामने लाएं। अपनी राय कॉमेंट करें और खबर को शेयर करें ताकि यह पहल और लोगों तक पहुंचे।

Exit mobile version