मंत्री इरफान अंसारी का विवादित बयान, बोले- “योगी अपना दायरा क्रॉस मत करो”

योगी आदित्यनाथ को इरफान अंसारी की कड़ी चेतावनी

झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी का एक और विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अमर्यादित शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि “ए योगी, अपना दायरा क्रॉस मत करो, ज्यादा बोलोगे तो कांके में भर देंगे।”

मंत्री अंसारी ने यह बयान 20 फरवरी को जामताड़ा जिले के नारायणपुर के जगदीशपुर गांव में आयोजित एक जलसा कार्यक्रम में दिया। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ उर्दू भाषा को गलत संदर्भ में प्रस्तुत कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

योगी के उर्दू भाषा वाले बयान पर भड़के अंसारी

इरफान अंसारी ने अपने बयान में कहा कि “योगी आदित्यनाथ सदन में कहते हैं कि उर्दू पढ़ने वाला मौलवी या कठमुल्ला बनेगा। मैंने योगी से कहा कि संभल कर बोलो, तौल कर बोलो, अनाप-शनाप मत बोलो।”

आगे उन्होंने कहा, “झारखंड में ही कांके पागलखाना है, ज्यादा बोलोगे तो वहीं भर्ती कर देंगे। उत्तर प्रदेश से उठाकर झारखंड ले आएंगे। उर्दू से टकराने की गलती मत करो।”

उर्दू भाषा को लेकर अंसारी का बयान

मंत्री अंसारी ने आगे कहा कि उर्दू किसी जाति या समुदाय विशेष की भाषा नहीं है, बल्कि यह समाज को जोड़ने का काम करती है। उन्होंने कहा कि “आप मुझे गाली दे दोगे तो बर्दाश्त कर लेंगे, लेकिन उर्दू के खिलाफ कुछ बोले तो सहन नहीं करेंगे।”

उन्होंने दावा किया कि चुनाव के समय योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर रोकने की ताकत उन्हें जामताड़ा की जनता ने दी

रांची में ही कांके है योगी.... डॉ इरफान अंसारी

न्यूज़ देखो – हर खबर पर पैनी नजर

झारखंड की राजनीति में बढ़ते विवादों और नेताओं के बयानों पर ‘न्यूज़ देखो’ की रहेगी कड़ी नजर। हमारी टीम आपको हर राजनीतिक हलचल से अपडेट रखेगी। ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहें ‘न्यूज़ देखो’ के साथ।

Exit mobile version