Politics

मंत्री मिथिलेश को मिल रहा जनता का भारी समर्थन

दूसरे दलों को छोड़कर दो हजार से अधिक लोगों ने थामा झामुमो का दामन

गढ़वा: गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विधायक और झारखंड सरकार में पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग के मंत्री, मिथिलेश कुमार ठाकुर को जनता का लगातार समर्थन प्राप्त हो रहा है। प्रतिदिन विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर बड़ी संख्या में लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में शामिल हो रहे हैं। पिछले दो दिनों में ही दो हजार से अधिक लोगों ने मंत्री श्री ठाकुर के प्रति अपना समर्थन जताते हुए झामुमो का दामन थाम लिया है।

कई समर्थकों ने मंत्री के आवास पर पहुंचकर झामुमो की सदस्यता ली, जबकि क्षेत्र के भ्रमण के दौरान भी बड़ी संख्या में लोग झामुमो से जुड़े। मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने माला और पार्टी का पट्टा पहनाकर नए सदस्यों का स्वागत किया। सभी ने संकल्प लिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर को भारी बहुमत से विजयी बनाएंगे।

प्रमुख नेताओं का झामुमो में शामिल होना: इस अवसर पर एआईएमआईएम को छोड़कर ग्राम छपरदागा से जसमुदीन अंसारी, नौशाद आलम, जेयारत अंसारी, फखरुद्दीन अंसारी, श्याम कुमार किशोर, दिलशाद अंसारी, गढ़वा शहरी क्षेत्र से आजाद अंसारी के नेतृत्व में रफीक अंसारी, राज अंसारी, मो. लड्डू, सिराज आलम, मनीष कुमार, सुनील कुमार, टुन्नू पंडित, सुशील कुमार, गुड्डू राम, ऐनुल हक, विकास राम आदि भी झामुमो में शामिल हुए। मेराल प्रखंड के रेजो ग्राम से तुलसी कृत रामचरित मानस मंडली के सदस्य अतुल पांडेय, सनू पांडेय, श्याम पांडेय, राहुल मिश्रा, जितेंद्र मिश्रा, बाबूराम पंडित, अमरेंद्र पंडित, उपेंद्र पंडित, सत्येंद्र मिश्रा, निरहू पंडित, उदित विश्वकर्मा, पीयूष मिश्रा और हूर मध्या से दीनानाथ चौबे व मनोज प्रजापति ने भी झामुमो का दामन थामा।

इस समर्थन में गढ़वा प्रखंड के महुलिया, लोटो, पचपड़वा, नवादा, रंका प्रखंड के मानपुर और मेराल प्रखंड के हासनदाग, गेरुआ सहित अन्य गांवों के लोग भी शामिल हैं, जो मंत्री श्री ठाकुर की विचारधारा से प्रेरित होकर झामुमो में शामिल हो रहे हैं।

मंत्री का बयान:
इस अवसर पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा, “झामुमो ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो माटी और राज्य की असली हितैषी है। दूसरे दलों ने राज्य को केवल लूटा है, लेकिन झामुमो राज्य के विकास और जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। जब हेमंत सरकार आम जनता और महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रही है, तब भाजपा को यह रास नहीं आ रहा। जनता अब भाजपा की असलियत को समझ चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार है।”

मंत्री ठाकुर का यह समर्थन क्षेत्र में झामुमो के बढ़ते प्रभाव को दिखाता है और आगामी चुनाव में उनकी जीत के प्रति जनता की उम्मीदों को और मजबूत बनाता है।

आगे पढ़िए...
नीचे दिए बटन पर क्लिक करके हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button