माता शबरी जयंती पर भुईयां समाज परिवार मिलन समारोह आयोजित

भुईयां समाज परिवार का मिलन समारोह

माता शबरी जयंती के शुभ अवसर पर 24 फरवरी 2025 को पंचायत बगईया, ग्राम तेनुडीह, छतरपुर, पलामू में भुईयां समाज परिवार द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पलामू लोकसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी श्रीमती ममता भुईयां मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।

माता शबरी की जीवनी पर प्रकाश

कार्यक्रम के दौरान श्रीमती ममता भुईयां ने माता शबरी की जीवनी पर विस्तृत चर्चा की और उनके आदर्शों से समाज को सीख लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि माता शबरी ने अपने पूरे जीवन में सद्भावना, भक्ति और समर्पण का संदेश दिया, जो आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।

युवाओं को दी प्रेरणा

श्रीमती ममता भुईयां ने युवाओं से अपने समाज के उज्जवल भविष्य के लिए आगे आने और सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवाओं की भागीदारी से ही समाज को नई दिशा और मजबूती मिलेगी

‘न्यूज़ देखो’

समाज से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर के लिए ‘न्यूज़ देखो’ से जुड़े रहें और अपडेट रहें!

Exit mobile version