- मुखिया संघ ने बीडीओ पर पंचायत प्रतिनिधियों को दरकिनार करने का लगाया आरोप।
- पेंशन स्वीकृति और योजनाओं में सुधार न होने से लाभुक परेशान।
- मनरेगा और 15वें वित्त की योजनाओं में अड़चनें पैदा होने का दावा।
मेराल: प्रखंड में पंचायत प्रतिनिधियों को अनदेखा कर बीडीओ द्वारा मनमाने ढंग से काम करने का आरोप लगाया गया है। सोमवार को मुखिया संघ की बैठक के बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) किसी कार्य से संबंधित जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को नहीं देते हैं और उनकी भूमिका को पूरी तरह से नजरअंदाज कर रहे हैं।
मुखिया संघ ने लगाए गंभीर आरोप
मुखिया संघ के अध्यक्ष रामसागर महतो ने प्रेस वार्ता में कहा कि वर्तमान बीडीओ ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ कोई बैठक आयोजित नहीं की है। इसके साथ ही पेंशन योजनाओं की स्वीकृति पूरी तरह से ठप पड़ी है, और मईया समान योजना के लाभुक अपने हक के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
मुखिया संघ का कहना है कि अबुआ आवास योजना में भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा, 15वें वित्त की योजनाएं और मनरेगा के तहत चल रहे कार्य भी बाधित हो रहे हैं। मापी पुस्तिका को लेकर भी पंचायतों को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है।
पंचायतों में कार्य बाधित
संघ ने आरोप लगाया कि प्रखंड में विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं। पंचायती योजनाओं के क्रियान्वयन में अड़चनें डाली जा रही हैं, जिससे आम जनता को भारी परेशानी हो रही है।
प्रभारी बीडीओ ने फोन कॉल नहीं किया रिसीव
मुखिया संघ द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया लेने के लिए प्रभारी बीडीओ सतीश भगत से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई। हालांकि, उन्होंने फोन काट दिया और कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
बैठक में शामिल प्रमुख प्रतिनिधि
मुखिया संघ की बैठक में रामसागर महतो, अनिल चौधरी, मनदीप सिंह, संजय राम, प्रतिमा देवी, जसीम बीबी, गौरी देवी, बेबी देवी, फूलमंती देवी, मनीषा देवी, उर्मिला देवी, जितनी देवी, अजीज अंसारी, सुरेश राम, और आशीष महतो उपस्थित रहे।
‘न्यूज़ देखो’ के साथ जुड़े रहें और पंचायतों की हर छोटी-बड़ी खबर सबसे पहले पाएं।