मेराल में डॉ लालमोहन बने विधायक प्रतिनिधि, सरकारी कार्यों में मिलेगी सहूलियत

मेराल (गढ़वा): गढ़वा से भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने मेराल के नेनुआ मोड़ निवासी डॉ लालमोहन को मेराल प्रखंड के सभी विभागों के लिए विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इस आशय का पत्र जिले के उपायुक्त को भेजा गया है।

विधायक का निर्देश

उपायुक्त को लिखे पत्र में कहा गया है कि डॉ लालमोहन मेरी अनुपस्थिति में मेराल प्रखंड स्तरीय सभी विभागों की आवश्यक बैठकों में भाग लेंगे।

प्रेषित पत्र की प्रतिलिपि

भाजपा नेताओं ने व्यक्त की खुशी

डॉ लालमोहन की नियुक्ति पर भाजपा के किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उदय कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल, और अन्य नेताओं जैसे रुपू महतो, रामाकांत गुप्ता, रोहित कुमार, और सोबरन महतो ने हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति से सरकारी कार्यों में काफी सहूलियत होगी।

डॉ लालमोहन का बयान

विधायक प्रतिनिधि बनने पर डॉ लालमोहन ने कहा, “मैं विधायक के विश्वास पर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

न्यूज़ देखो’ से जुड़े रहें और गढ़वा की हर ताजा खबर सबसे पहले पढ़ें।

Exit mobile version