Site icon News देखो

मेराल: सनराइज फैंस क्लब ने कैंडल जलाकर पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नेनुआ मोड़ पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

मेराल के नेनुआ मोड़ पर सनराइज फैंस क्लब द्वारा पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शुक्रवार शाम 6 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी विष्णु कांत, मुखिया रामसागर महतो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने कैंडल जलाकर शहीदों को नमन किया और 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंजा माहौल

कार्यक्रम के दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वीर शहीद अमर रहें’ के गगनभेदी नारे लगाए गए। इस अवसर पर थाना प्रभारी विष्णु कांत ने युवाओं से देशभक्ति की भावना को आत्मसात करने और राष्ट्र सेवा में योगदान देने का आह्वान किया।

‘शहीदों के बलिदान को याद रखना जरूरी’ – जनप्रतिनिधियों का संदेश

मुखिया रामसागर महतो ने 2019 में हुए पुलवामा हमले को याद करते हुए कहा कि पाकिस्तान में छिपे आतंकियों ने कायरतापूर्ण हमला किया, जिसमें हमारे वीर जवान शहीद हुए। उन्होंने कहा कि हमें शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाना होगा।

“शहीद जवानों की सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलें और राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित रहें।” – सांसद प्रतिनिधि रूपु महतो

विधायक प्रतिनिधि डॉ. लाल मोहन ने कहा कि पुलवामा हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था, लेकिन कुछ ही दिनों में भारत सरकार ने एयर स्ट्राइक कर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।

सनराइज फैंस क्लब ने किया कार्यक्रम का समापन

कार्यक्रम का सफल संचालन सनराइज फैंस क्लब के सियाराम कुमार ने किया। श्रद्धांजलि सभा में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे, विकास कुमार, रामकुमार महतो, भानु कुमार, कृष्ण कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, सुधांशु शेखर, अजीत कुमार, बृजेश कुमार, नागेंद्र कुमार, अभिनव कुमार, अमित गुप्ता, राजेश गुप्ता, दीपक कुमार, नंदन कुमार, विवेक कुमार, सूरज गुप्ता, पंकज कुमार, मनोज कुमार, मनीष गुप्ता, राहुल गुप्ता सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

‘न्यूज़ देखो’ का संदेश

देशभक्ति और शहीदों की वीरगाथा से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर के लिए ‘न्यूज़ देखो’ से जुड़े रहें। हम आपको सही और सटीक खबरें उपलब्ध कराते रहेंगे।

Exit mobile version