मेराल स्टेशन पर फिर रुकेगी सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस, जनता की पुरानी मांग हुई पूरी

#गढ़वा #रेलवे_ठहराव — सांसद विष्णु दयाल राम के प्रयासों से रेलवे बोर्ड ने दी स्वीकृति

कोविड के बाद बंद हुआ ठहराव, अब फिर से होगा बहाल

गढ़वा जिले के मेराल रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस (13349/13350) का ठहराव शुरू होने जा रहा है। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इस ट्रेन का नया ठहराव मेराल स्टेशन पर बहाल कर दिया गया है। कोविड-19 के समय से बंद ठहराव को लेकर लंबे समय से जनता मांग कर रही थी, जो अब पूरी होने जा रही है।

सांसद विष्णु दयाल राम की पहल लाई रंग

इस ठहराव को बहाल कराने में सांसद विष्णु दयाल राम की लगातार कोशिशें रंग लाई हैं। उन्होंने लोकसभा में शून्य काल एवं नियम 377 के दौरान इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया और साथ ही मंडल रेल प्रबंधक धनबाद, महाप्रबंधक हाजीपुर, रेलवे बोर्ड चेयरमैन, तथा माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से व्यक्तिगत मुलाकात व पत्राचार के माध्यम से जनभावनाओं को रखा

“मेरे लगातार प्रयासों से मेराल रेलवे स्टेशन पर ठहराव को स्वीकृति मिली है। इससे जनता को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।”
विष्णु दयाल राम (सांसद, पलामू)

जल्द होगा कार्यक्रम, तय की जाएगी ठहराव की तिथि

रेलवे द्वारा अधिसूचना जारी किए जाने के बाद अब जल्द ही ठहराव तिथि घोषित की जाएगी। मेराल रेलवे स्टेशन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस के विधिवत ठहराव का शुभारंभ किया जाएगा। यह ठहराव यात्रियों की सुविधा और क्षेत्रीय संपर्क को बेहतर बनाएगा।

क्षेत्रीय आवागमन होगा सुलभ, जनता में खुशी

इस फैसले से गढ़वा जिले विशेषकर मेराल प्रखंड की जनता को सीधा लाभ मिलेगा। रेल संपर्क मजबूत होने से न केवल यात्रा सुलभ होगी बल्कि आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। जनता में इस घोषणा को लेकर खुशी और संतोष का माहौल है।

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने जनहित की इस मांग को मान्यता दी।”
विष्णु दयाल राम (सांसद, पलामू)

न्यूज़ देखो : विकास से जुड़ी हर खबर आपके साथ

‘न्यूज़ देखो’ आपके लिए लाता है रेलवे, सड़क, बिजली-पानी जैसी आधारभूत सुविधाओं से जुड़ी हर महत्वपूर्ण सूचनाजनप्रतिनिधियों की पहल, सरकारी योजनाओं की प्रगति, और जनता से जुड़ी हर राहत भरी घोषणा — हर खबर पर रहेगी हमारी नजर।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो कृपया इसे रेट करें और नीचे कमेंट में अपनी राय दें।

Exit mobile version