हाइलाइट्स :
- मेदिनीनगर के होटल ब्लू बर्ड्स में हुआ मशहूर जोड़ी माही मनीषा का आगमन
- प्रोपराइटर राजीव रंजन दुबे उर्फ राजू दुबे ने बुके देकर किया सम्मान
- माही मनीषा ने इस विशेष सम्मान के लिए तहेदिल से जताया आभार
- पहली बार मिला ऐसा आदर-सम्मान, कलाकार जोड़ी ने की प्रशंसा
होटल ब्लू बर्ड्स में हुआ माही मनीषा का भव्य स्वागत
पलामू जिला के मेदिनीनगर (डालटनगंज) बैरिया चौक स्थित होटल ब्लू बर्ड्स में मशहूर कलाकार जोड़ी माही मनीषा का भव्य स्वागत किया गया। होटल के प्रोपराइटर राजीव रंजन दुबे उर्फ राजू दुबे ने उन्हें बुके भेंट कर सम्मानित किया। इस खास सम्मान से अभिभूत माही मनीषा ने होटल प्रबंधन और आयोजकों का तहेदिल से आभार प्रकट किया।
जोड़ी ने जताया आभार
माही मनीषा ने खुशी जताते हुए कहा, “हमने पूरे भारत में कई जगह प्रस्तुति दी है, लेकिन इस तरह का विशेष सम्मान हमें पहले कभी नहीं मिला। होटल ब्लू बर्ड्स और राजीव रंजन दुबे जी का यह प्यार और सम्मान हमें हमेशा याद रहेगा।”
स्थानीय लोगों में उत्साह
इस आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी उत्साह देखा गया। होटल में प्रशंसकों और संगीत प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिन्होंने माही मनीषा के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और उनके साथ कुछ यादगार पल साझा किए।
‘न्यूज़ देखो’ से जुड़ें
ऐसे ही रोचक खबरों और पलामू की विशेष अपडेट्स के लिए जुड़े रहें ‘न्यूज़ देखो’ के साथ। हम आपको पहुंचाते रहेंगे हर छोटी-बड़ी ख़बर, सबसे पहले और सबसे सटीक।