नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू, सांसद विष्णु दयाल राम ने दिखाई हरी झंडी

हाइलाइट्स :

नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस का ऐतिहासिक ठहराव

नगर उंटारी (श्री बंशीधर नगर) रेलवे स्टेशन पर रविवार रात से राजधानी एक्सप्रेस (12453/12454) का ठहराव शुरू हो गया। सांसद विष्णु दयाल राम ने इस ऐतिहासिक क्षण पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस ठहराव की मांग लंबे समय से गढ़वा और श्री बंशीधर नगर के लोग कर रहे थे। रविवार रात्रि 9:47 बजे ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही सांसद ने उद्घाटन कर जनता को यह बड़ी सुविधा प्रदान की। इस ठहराव से यात्रियों के आवागमन में काफी सहूलियत होगी।

सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा,
“मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का दिल से आभार प्रकट करता हूं। यह ठहराव पलामू और गढ़वा की जनता के लिए बेहद जरूरी था।”

रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू

सांसद ने जानकारी दी कि वे नगर उंटारी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन करने के लिए प्रयासरत हैं और जल्द इसकी अधिसूचना जारी होगी। यह निर्णय स्थानीय आस्था और पहचान को मजबूत करेगा।

बनारस, गोरखपुर, लखनऊ के लिए ट्रेन संचालन की तैयारी

सांसद ने यह भी कहा कि गढ़वा और पलामू के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए बनारस, गोरखपुर और लखनऊ जाना पड़ता है। ऐसे में रेलवे से इन शहरों तक कनेक्टिविटी के लिए प्रयास जारी हैं और जल्द ही इन रूट्स पर भी ट्रेन सेवा शुरू करने की दिशा में सफलता मिलेगी।

सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा,
“मेरी प्राथमिकता है कि दिल्ली, बनारस, गोरखपुर व लखनऊ जैसे शहरों से गढ़वा और पलामू के हर स्टेशन की सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध हो।”

रेल प्रोजेक्ट और भविष्य की योजनाएं

उन्होंने बताया कि 200 किलोमीटर लंबी बारवाडीह-अंबिकापुर-चिरमिरी रेल लाइन का डीपीआर बन रहा है और इसके बाद जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा। सांसद ने इस सफलता का श्रेय रेलवे अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी दिया।

कार्यक्रम में जुटे बड़ी संख्या में लोग

इस मौके पर एडीआरएम विनीत कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, रघुराज पांडेय, जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, महामंत्री ओमप्रकाश गुप्ता, विनय चौबे, शिव नारायण चंद्रा, विकास पांडेय सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

‘न्यूज़ देखो’ — गढ़वा और पलामू के विकास की हर खबर पर नज़र

गढ़वा और पलामू क्षेत्र के लिए यह ठहराव विकास की दिशा में बड़ा कदम है। रेलवे सुविधाओं को लेकर जनता की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। अब सवाल यह है कि अन्य शहरों के लिए ट्रेन सेवा कब तक शुरू होगी? ‘न्यूज़ देखो’ हर कदम पर आपकी आवाज़ बनेगा और रेलवे के इन प्रयासों की प्रगति पर नज़र रखेगा।

Exit mobile version