![2025 2largeimg04 Feb 2025 172240917](https://i0.wp.com/newsdekho.co.in/media/2025/02/2025_2largeimg04_Feb_2025_172240917.jpg?resize=600%2C350&ssl=1?v=1738677028)
- झारखंड की पारंपरिक सोहराय चित्रकला को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय चित्रकला शिविर आयोजित।
- कार्यक्रम में कलाकृति आर्ट फाउंडेशन, लातेहार टूरिज्म, सोहराय आर्ट झारखंड.कॉम समेत कई संस्थाओं की सहभागिता।
- देश-विदेश के पर्यटकों के बीच लाइव पेंटिंग प्रदर्शन, झारखंड की कला-संस्कृति को मिलेगी नई पहचान।
- पाइन फॉरेस्ट, सनसेट पॉइंट, सनराइज पॉइंट, शैले हाउस जैसी जगहों पर कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
- शिविर के समापन पर नेतरहाट थाना प्रभारी व पंचायत मुखिया होंगे मुख्य अतिथि।
शिविर का उद्देश्य और आयोजन
लातेहार जिले के नेतरहाट पर्यटन स्थल पर कलाकृति आर्ट फाउंडेशन, कलाकृति स्कूल ऑफ आर्ट्स, लातेहार टूरिज्म, सोहराय आर्ट झारखंड.कॉम, झूमर रिसॉर्ट और लेक व्यू रिसॉर्ट के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय चित्रकला शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य झारखंड की पारंपरिक सोहराय चित्रकला को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है।
शिविर के पहले दिन, कलाकारों ने पाइन फॉरेस्ट, सनसेट पॉइंट, सनराइज पॉइंट और शैले हाउस जैसी प्रसिद्ध जगहों पर लाइव पेंटिंग प्रदर्शन किया। आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन से झारखंड की कला, संस्कृति और पर्यटन को नई पहचान मिलेगी।
देशभर के कलाकारों की प्रस्तुति
इस चित्रकला शिविर में देशभर से आए कई जाने-माने कलाकारों ने भाग लिया, जिनमें रांची के चित्रकार धनंजय कुमार, रजनी, हर्षिता, अर्चना, जया, शिखा, प्रेम शंकर मरांडी, सुरुचि, रिचा, रिद्धि, विवान समेत कई अन्य कलाकार शामिल थे। इन कलाकारों ने अपनी कलाकृतियों के माध्यम से झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया।
नेतरहाट टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
लातेहार टूरिज्म के प्रोपराइटर गोविंद पाठक ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से झारखंड की कला और संस्कृति को राष्ट्रीय पहचान मिलेगी। इसके साथ ही, इस पहल से पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।
समापन कार्यक्रम और मुख्य अतिथि
कार्यक्रम का समापन कल शाम 4 बजे सनसेट पॉइंट पर किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नेतरहाट थाना प्रभारी और नेतरहाट पंचायत के मुखिया उपस्थित रहेंगे।
‘न्यूज़ देखो’ पर बने रहें
झारखंड की कला, संस्कृति और पर्यटन से जुड़ी ऐसी ही रोचक खबरों के लिए ‘न्यूज़ देखो’ से जुड़े रहें।