- पाटन के थाना प्रभारी और जिप सदस्य संग्राम सिंह ने निजी खर्च पर किया कंबल वितरण
- मुसहर समुदाय के 35 महादलित परिवारों को मिला ठंड से बचाव का सहारा
- कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों और समाजसेवियों की रही सक्रिय भागीदारी
महादलित परिवारों के लिए राहत
पलामू जिले के पाटन प्रखंड के सेमरी पंचायत अंतर्गत जोड़ाखुर्द चिरईयांटांड़ में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुसहर जाति के 35 महादलित परिवारों को कंबल दिए गए।
पाटन थाना प्रभारी और जिप सदस्य ने निभाई अहम भूमिका
इस नेक पहल के तहत पाटन थाना प्रभारी लाल और पाटन पश्चिम के जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह ने निजी खर्च से जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल वितरित किए। उन्होंने बताया कि यह पहल समाज के कमजोर वर्गों को राहत पहुंचाने के लिए की गई है।
सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी
इस मौके पर सतौवा पंचायत के मुखिया अखिलेश पासवान, समाजसेवी संतोष पासवान, पाटन पुलिस, और जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। उन्होंने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के प्रयास जारी रखने की बात कही।
महादलित परिवारों में खुशी
कंबल मिलने पर मुसहर परिवारों ने खुशी जाहिर की और प्रशासन एवं समाजसेवियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में यह मदद उनके लिए बेहद उपयोगी साबित होगी।
🔴 News देखो
समाजसेवा और कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें ‘News देखो’ के साथ।