![2025 2largeimg09 Feb 2025 192814297](https://i0.wp.com/newsdekho.co.in/media/2025/02/2025_2largeimg09_Feb_2025_192814297.jpg?resize=600%2C350&ssl=1?v=1739175591)
- सिद्धनाथ बीएड कॉलेज जपला में ई-कल्याण पोर्टल पर फर्जी दस्तावेज से छात्रवृत्ति आवेदन का मामला
- कॉलेज एचओडी प्रमोद कुमार पांडेय ने हुसैनाबाद थाना में दर्ज कराई शिकायत
- फर्जी छात्रवृत्ति आवेदन करने वालों की जांच शुरू, जिला कल्याण पदाधिकारी ने दिए FIR दर्ज करने के निर्देश
- थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी बोले – आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की हो रही जांच
फर्जी छात्रवृत्ति घोटाले का खुलासा
पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल स्थित सिद्धनाथ बीएड कॉलेज, जपला में फर्जी दस्तावेज के जरिए ई-कल्याण पोर्टल पर छात्रवृत्ति लेने का मामला सामने आया है। इस फर्जीवाड़े में कई नाम सामने आए हैं, जिन्होंने कॉलेज के बोनाफाइड और मार्कशीट जैसे फर्जी दस्तावेज तैयार कर आवेदन किया था।
कॉलेज ने की शिकायत, FIR दर्ज
कॉलेज के एचओडी प्रमोद कुमार पांडेय ने हुसैनाबाद थाना में लिखित शिकायत देकर शालिनी कुमारी, बिगनी देवी, गीता कुमारी, पूजा कुमारी, कविता देवी, गीता देवी, रेखा देवी, ऋतिक रोशन, सुमन देवी, उषा देवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
जिला कल्याण पदाधिकारी के निर्देश पर जांच शुरू
कॉलेज प्रबंधन ने इस घोटाले की जानकारी जिला कल्याण पदाधिकारी, मेदिनीनगर को दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पदाधिकारी ने तत्काल छात्रवृत्ति निरस्त करने और प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया।
आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की होगी जांच
हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि कॉलेज की शिकायत पर FIR दर्ज कर सभी संदिग्ध आवेदकों के आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की जांच शुरू कर दी गई है।
छात्रवृत्ति घोटालों पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। अगर किसी को इस तरह की किसी भी गड़बड़ी की जानकारी मिलती है, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए जुड़े रहें “News देखो” के साथ।