पलामू पुलिस की कार्रवाई: हरिहरगंज और पिपरा में 1000 kg अवैध जावा महुआ नष्ट

हरिहरगंज में 600 kg जावा महुआ नष्ट

पलामू जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरिहरगंज थाना अंतर्गत ग्राम कुल्हिया में 600 kg जावा महुआ और शराब बनाने के उपकरण जब्त कर नष्ट किए

पिपरा में 400 kg जावा महुआ को किया गया नष्ट

इसी क्रम में पिपरा थाना क्षेत्र के बनाही गांव में भी पुलिस ने छापेमारी कर 400 kg जावा महुआ और शराब बनाने की सामग्री जब्त कर मौके पर ही नष्ट कर दिया

अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस की सख्ती

पुलिस लगातार अवैध शराब के निर्माण और तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है। पलामू पुलिस का कहना है कि इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी ताकि अवैध शराब के धंधे पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।

‘न्यूज़ देखो’ की नज़र

पलामू पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। ऐसे अभियानों से गैरकानूनी शराब कारोबार पर प्रभावी रोकथाम की उम्मीद की जा सकती है। ‘न्यूज़ देखो’ इस मामले से जुड़े हर अपडेट पर नजर बनाए रखेगा, क्योंकि “हर खबर पर रहेगी हमारी नज़र”!

Exit mobile version