Site icon News देखो

पलामू संसदीय क्षेत्र के 8 रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल – सांसद

अमृत भारत स्टेशन योजना में पलामू के 8 स्टेशन

पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने मेदिनीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि केंद्रीय बजट के तहत झारखंड के 57 रेलवे स्टेशन ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना में शामिल किए गए हैं। इनमें पलामू संसदीय क्षेत्र के डाल्टनगंज, हैदरनगर, जपला, मोहम्मदगंज, गढ़वा रोड, गढ़वा, नगर ऊंटारी और मेराल रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। इन स्टेशनों पर रेलवे द्वारा विभिन्न विकास कार्य प्रारंभ किए जा रहे हैं।

“पलामू संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत शामिल करना क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।” – विष्णु दयाल राम, सांसद

रेलवे स्टेशन विकास के मुख्य पहलू

सांसद ने विस्तार से बताया कि इन रेलवे स्टेशनों पर:

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में पलामू का योगदान

इसके साथ ही सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पलामू जिले में कुल स्वीकृत आवासों की संख्या 1,59,824 है, जिसमें से 1,56,040 आवास पूरे हो चुके हैं, जबकि 3,784 आवास निर्माणाधीन हैं।

झारखंड के 57 रेलवे स्टेशन अमृत स्टेशन घोषित | पलामू के सांसद का बड़ा खुलासा | News देखो

“हर खबर पर रहेगी हमारी नजर!”

पलामू संसदीय क्षेत्र के विकास से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और पल-पल के अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए ‘न्यूज़ देखो’ के साथ!

Exit mobile version