पलामू: सीसीटीवी की गवाही, कैदी ऋषिकेश दुबे की फरारी के बाद हुई बड़ी कार्रवाई

फरारी का मामला, एसपी का कैदी वार्ड निरीक्षण

पलामू: 7 फरवरी को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से फरार हुए कैदी ऋषिकेश दुबे के मामले में अब बड़ी कार्रवाई होने वाली है। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने गुरुवार को कैदी वार्ड का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच की गई और कैदी के फरार होने में कुछ लोगों की संलिप्तता का पता चला। एसपी ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जाएगी और जेल प्रबंधन से कैदी वार्ड को शिफ्ट करने के लिए पत्र लिखा गया है।

फरारी में जवानों की लापरवाही, निलंबन की अनुशंसा

ऋषिकेश दुबे पलामू के पाटन थाना क्षेत्र का रहने वाला है और दिसंबर 2023 से हत्या के आरोप में पलामू सेंट्रल जेल में बंद था। मामले में सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने एक जांच रिपोर्ट भी तैयार की है, जिसमें कैदी वार्ड में तैनात जवानों की लापरवाही का खुलासा हुआ है। इसके बाद, तीन जवानों को निलंबित करने की अनुशंसा की गई है।

सीसीटीवी फुटेज से खुलासा

घटना के दिन ऋषिकेश दुबे का मोबाइल से बातचीत करते हुए एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें यह दिखाया गया कि बातचीत के बाद बाइक सवार दो युवक उसे लेने के लिए कैदी वार्ड के बाहर पहुंचे थे। ऋषिकेश ने हाथ मुंह धोने के बहाने कैदी वार्ड से बाहर निकलकर फरार हो गया।

‘न्यूज़ देखो’ की अपील

अत्यधिक महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी के लिए ‘न्यूज़ देखो’ से जुड़े रहें

Exit mobile version