पलामू टाइगर रिजर्व: हाथियों का आतंक, गारू के डोमाखड़ा में आधा दर्जन घर ध्वस्त

गारू (लातेहार): पलामू टाइगर रिजर्व के गारू पूर्वी वन क्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार की रात हाथियों के झुंड ने डोमाखड़ा गांव में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने आवासीय विद्यालय समेत करीब आधा दर्जन घरों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

ग्रामीणों का नुकसान और दहशत

हाथियों ने घरों में रखे अनाज को भी नष्ट कर दिया, जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। कोटाम गांव के कई परिवारों ने घरों से भागकर अपनी जान बचाई। पीड़ितों में शंकर उरांव, जगमनिया देवी, संत्री देवी, चमन उरांव, और लुसिया तिर्की जैसे कई परिवार शामिल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों ने रात को अचानक गांव में प्रवेश कर उत्पात मचाना शुरू कर दिया।

वन विभाग की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को वन विभाग की टीम ने कोटाम, साल्वे और डोमाखड़ा गांव का दौरा किया। गारू पूर्वी वन क्षेत्र के पदाधिकारी उमेश कुमार दुबे ने बताया कि प्रभावित घरों और विद्यालय का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने कहा,

“प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा, और क्षतिग्रस्त घरों के आंकलन के लिए वनरक्षी को आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने का निर्देश दिया गया है।”

ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील

गौरतलब है कि हाल के दिनों में पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी घटना की सूचना तुरंत विभाग को देने की अपील की है।

‘न्यूज़ देखो’ के साथ जुड़े रहें और वन्यजीव संबंधित घटनाओं की हर जानकारी सबसे पहले पाएं।

Exit mobile version