
हरिहरपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार पंकज चौबे ने पंचायत स्तरीय कार्यालय रविवार को भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के मझिगावां पंचायत के मुख्य बस्ती में बेचू साव के मकान में गाँव के बुजुर्ग सूर्यनारायण शुक्ला के द्वारा पूजा-अर्चना कर फीता काटकर कार्यालय खुला। इस अवसर पर मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता नीरज चौबे ने कहा कि यह कार्यालय चुनाव के नजरिये से नहीं खुला है इसके खुलने के पीछे मात्र एक ही मकसद है कि इसी के जरिए कई लोग एक जगह पर आराम से बैठकर चर्चा कर सकेंगे। चुनाव के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यदि जनता मुझे चुनती है तो मेरी सबसे पहली प्रथमिकता है पलायन रोकने हेतु भवनाथपुर विधानसभा के लोगों को भवनाथपुर में उद्योग लगाकर क्षेत्र के लगभग 20 से 25 हजार लोगों को रोजगार देना। मौके पर पिंटू चौबे, भारतेंदु चौबे, राजेश चौबे, राजेश्वर पासवान, रामकृष्णा राम, अरुण मिश्रा, रिशु मिश्रा, शंभुनाथ, मुकेश चौबे, उमापति गुप्ता बेचू साह सहित कई लोगों का नाम शामिल है।