पटना: अस्पताल में दिनदहाड़े महिला डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, किसी को भनक भी न लगी

हाइलाइट्स :

अस्पताल में घुसे अपराधियों ने डॉ. सुरभि राज को बनाया निशाना

बिहार की राजधानी पटना में शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनुकी मोड़ स्थित एशिया अस्पताल में अपराधियों ने अस्पताल संचालिका डॉ. सुरभि राज को उनके चेंबर में घुसकर गोली मार दी। अस्पताल के दूसरे तल्ले पर बने चेंबर में अपराधियों ने सात राउंड फायरिंग की।

किसी को नहीं लगी भनक, साइलेंसर लगे हथियार का संदेह

हैरानी की बात यह रही कि अस्पताल में मौजूद कर्मियों को गोली चलने की आवाज तक नहीं सुनाई दी। ना ही किसी संदिग्ध को अस्पताल में आते-जाते देखा गया। इस कारण आशंका जताई जा रही है कि साइलेंसर लगे पिस्टल से इस वारदात को अंजाम दिया गया। घटना का पता तब चला जब ट्रेनिंग के बाद कर्मी दीपक चेंबर में पहुंचा और डॉ. सुरभि को खून से लथपथ हालत में फर्श पर पड़ा पाया

पुलिस का कहना है,
“सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और तकनीकी अनुसंधान के जरिए अपराधियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।”

अस्पताल में मची अफरातफरी, पति को मिली मनहूस खबर

डॉ. सुरभि के पति राकेश रौशन किसी कार्य में व्यस्त होने के कारण अस्पताल नहीं जा सके थे। वह घर पर दोपहर डेढ़ बजे सुरभि के साथ भोजन करने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन इसी दौरान उन्हें पत्नी के गोली लगने की सूचना मिली। बदहवास हालत में वह मौके पर पहुंचे। अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया

पुलिस कर रही गहन जांच, साक्ष्य मिटाने की भी कोशिश का खुलासा

मौके पर पहुंचे एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि

“घटना के बाद साक्ष्य मिटाने की कोशिश की गई है। पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है। घटना के पीछे आपसी विवाद समेत अन्य कारणों को भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी होगी।”

परिवार में मचा कोहराम

डॉ. सुरभि राज का परिवार कुम्हरार स्थित घर में रहता है। परिवार में पति राकेश रौशन और दो बच्चे हैं। उनका धनुकी मोड़ पर तीन मंजिला एशिया हॉस्पिटल है। सुरभि डायरेक्टर थीं और पति-पत्नी दोनों अस्पताल का संचालन करते थे। फिलहाल, सुरभि के शव का एम्स में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, परिजनों के बयान और जांच के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आ पाएगी।

‘न्यूज़ देखो’ — पटना में बढ़ते अपराध पर कब लगेगा लगाम?

आखिर दिनदहाड़े अस्पताल के भीतर इस तरह की जघन्य वारदात कैसे हो गई? अपराधियों को इतना हौसला कैसे मिला कि वे बिना किसी डर के चेंबर में घुसकर हत्या कर गए? क्या प्रशासन अपराधियों तक पहुंच सकेगा? ऐसे ही सवालों के जवाब और अपराध से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहिए ‘न्यूज़ देखो’ के साथ — हर खबर पर रहेगी हमारी नज़र।

Exit mobile version