
लंबित छात्रवृत्ति भुगतान में आई तेजी, दो करोड़ रुपये जारी
राँची, 25 नवंबर 2025
कल्याण विभाग, सरकार झारखंड द्वारा लंबित एसटी छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति भुगतान के लिए आज दो करोड़ रुपये की राशि परियोजना निदेशक, आई.टी.डी.ए. सिमडेगा को भेज दी गई। इससे जिले के सभी लंबित विद्यार्थियों को शीघ्र लाभ मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
यह कार्रवाई 22 नवंबर 2025 को छात्र प्रतिनिधिमंडल द्वारा कल्याण मंत्री माननीय श्री चमरा लिंडा से मुलाकात के बाद तेज हुई। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री महोदय को छात्रवृत्ति में हो रही देरी तथा विद्यार्थियों की समस्याओं से अवगत कराया था। बैठक के दौरान मंत्री जी ने तत्काल परियोजना निदेशक, आई.टी.डी.ए. सिमडेगा से फोन पर बातचीत कर सभी लंबित विद्यार्थियों की सूची मंगवाई थी तथा शीघ्र भुगतान करने का आश्वासन दिया था।
मंत्री जी के निर्देश के बाद आज राशि जारी होने पर छात्र संगठन ने इसे गरीब एवं वंचित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत बताया है। आदिवासी छात्र संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष सह संयुक्त आदिवासी मोर्चा के प्रदीप टोप्पो ने फोन पर मंत्री श्री चमरा लिंडा को त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि सरकार की यह पहल आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के अवसर सुनिश्चित करने वाला महत्वपूर्ण कदम है।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख छात्र नेता थे –
अनमोल तिर्की (पूर्व सचिव, आदिवासी छात्र संघ), आनंद सोरेंग, अनुपम कुजूर एवं अजय सुरीन।





