हाइलाइट्स :
- गढ़वा के रंका मोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर के पास भंडारे का आयोजन।
- पूड़ी, सब्जी, बुंदिया-रसगुल्ला का वितरण कर जरूरतमंदों को कराया गया प्रसाद।
- मुख्य अतिथि संतोष जायसवाल ने अपने पुत्र शुभाशीष जायसवाल के जन्मदिन पर सहयोग किया।
- संस्था द्वारा चलाए जा रहे फूड फॉर हंगर अभियान की सराहना।
- संस्था के 67वें साप्ताहिक भंडारे में शहरवासियों ने दिखाया उत्साह।
67वां साप्ताहिक भंडारा सम्पन्न
गढ़वा सोशल वर्कर संस्था के तत्वावधान में मंगलवार को रंका मोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर के पास 67वां साप्ताहिक भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें पूड़ी, सब्जी और बुंदिया-रसगुल्ला का वितरण किया गया।
शुभाशीष जायसवाल के जन्मदिन पर मिला सहयोग
इस आयोजन के मुख्य अतिथि संतोष जायसवाल (माँ गायत्री मेडिकल एजेंसी) रहे, जिन्होंने अपने पुत्र शुभाशीष जायसवाल के जन्मदिन के अवसर पर भंडारे में सहयोग दिया।
“सोशल वर्कर संस्था का ‘फूड फॉर हंगर’ अभियान युवाओं के द्वारा किया जा रहा एक प्रेरणादायक प्रयास है। आज मैं अपने बेटे के जन्मदिन पर इस भंडारे में शामिल हुआ और अनुभव किया कि कितने लोग हर मंगलवार को यहां आशा लेकर आते हैं। मैंने संकल्प लिया है कि आगे भी जब जरूरत पड़ेगी, मैं संस्था के कार्य में पूरा सहयोग करूंगा” — संतोष जायसवाल
संस्था के कार्य की सराहना
संस्था के संचालक आकाश केशरी ने बताया कि शहरवासी लगातार फूड फॉर हंगर प्रोजेक्ट में सहयोग कर रहे हैं और इसी क्रम में मंगलवार को 67वां साप्ताहिक भंडारा सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। इस मौके पर संस्था की पूरी टीम ने शुभाशीष जायसवाल को जन्मदिन की बधाई दी।
कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता
इस आयोजन में संस्था के सदस्य शुभम केशरी, अनमोल कश्यप, बाला केशरी, यश गुप्ता, पियूष गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर सेवा का यह कार्य संपन्न कराया।
‘न्यूज़ देखो’ की नज़र
क्या गढ़वा की युवा पीढ़ी समाज सेवा की ओर और आगे कदम बढ़ाएगी? ऐसे अभियान जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान ला रहे हैं और समाज को एक सकारात्मक संदेश दे रहे हैं। ‘न्यूज़ देखो’ इस अभियान से जुड़े हर कार्य पर अपनी नजर बनाए रखेगा और आगे भी आप तक खबरें पहुंचाता रहेगा।
हर खबर पर रहेगी हमारी नज़र।