- तीन माह से राशन वितरण बंद, लाभुकों को नहीं मिल रहा उनका हक।
- डीलर पर पूर्व में भी कालाबाजारी के आरोप सिद्ध।
- आंदोलन की चेतावनी, लाभुकों का समर्थन।
डीलर अनिल कुमार सिन्हा पर गंभीर आरोप
जमुआ: जमुआ प्रखंड के पोबी पंचायत में तीन महीने से लाभुकों को राशन नहीं मिला है। आजसु के कार्यकारी जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने डीलर अनिल कुमार सिन्हा पर राशन वितरण में गड़बड़ी और मनमानी के गंभीर आरोप लगाते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
डीलर पर पुराने आरोप और लाभुकों की परेशानी
शंकर यादव ने बताया कि डीलर ने अक्टूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक राशन का वितरण नहीं किया है, जबकि लाभुकों से अंगूठा लगवा लिया गया है। जब लाभुक राशन मांगते हैं, तो डीलर उन्हें धमकी देते हुए कहता है कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
पहले भी लगे हैं कालाबाजारी के आरोप
डीलर पर पहले भी कालाबाजारी के आरोप सिद्ध हो चुके हैं। शंकर यादव ने कहा कि उनके प्रयास से डीलर पर एफआईआर दर्ज करवाई गई थी और निलंबन हुआ था, लेकिन डीलर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
आंदोलन की चेतावनी
शंकर यादव ने चेतावनी दी है कि यदि इस बार डीलर पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे लाभुकों के साथ पार्टी के बैनर तले आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने प्रशासन से तुरंत जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।
न्यूज़ देखो के साथ जुड़े रहें
ऐसे ही जनहित से जुड़े मुद्दों की सटीक और विस्तृत जानकारी के लिए ‘न्यूज़ देखो’ के साथ बने रहें। आपकी समस्याओं की आवाज हम तक पहुंचाने का हमारा संकल्प है।